फीफा अंडर-17 विश्व कप का आगाज आज से ठीक 1 महीने बाद नई दिल्ली से होगा। यह टूर्नामेंट भारत में पहली बार होने जा रहा है। कल यानि 5 सितंबर को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग भी लॉन्च हो गया है। 6 अक्टूबर 2017 से इस टूर्नामेंट का प्रारंभ होगा। भारत के 6 शहर नई दिल्ली, गुहावटी, मुंबई, कोच्चि और कोलकाता 6 अक्टूबर से होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तैयारी तरह से तैयार हो गए हैं। टूनामेंट की ट्रॉफी भी दिल्ली के बाद अन्य शहरों के लिए प्रस्थान कर चुकी है।
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग है- “करके दिखला दे गोल”। इस गाने की खास बात यह है कि इस गाने में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की झलक भी दिखाई देगी, गाने के आखिर में सचिन तेंदुलकर हाथ जोड़कर नजर आएंगे। गाने में अन्य कई सितारे भी नजर आएंगे। यह गाना अमिताभ भट्टाचार्य के द्वारा लिखा गया है तथा प्रीतम ने इस गाने की रचना की है वहींं कई गायकों ने इस गाने के को सुर दिया है जिसमें सुनिधि चौहान, नीति मोहन, बाबुल सुप्रियो, शान, मीका आदि हैं।
इस टूर्नामेंट में नई तीन टीमें पहली बार करेंगी पदार्पण
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 2017 की एक और खास बात यह है कि इस बार 3 नई टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने जा रही है। जिसमें 32 साल के इतिहास में पहली बार मेजबान भारत के अलावा नाइजर और न्यू कैलेडोनिया शामिल हैं। भारत के लिए यह वर्ल्ड कप काफी उत्साह भरा होगा। देखना यह होगा कि पहली बार भारत की अंडर-17 टीम अपना जलवा इस टूर्नामेंट में दिखा पाती है कि नहीं।
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप से जुड़ी रोचक जानकारी
1-: इस टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ओसियान की दो टीमों ने फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
2-: फीफा अंडर-17 में खेलने वाला इरान एकमात्र ऐसा देश है जो इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है। 2013 में ईरान ने जब इस टूर्नामेंट ने हिस्सा लिया था तो वह एक भी मैच नहीं जीता था।
3-: 2011 के फाइनल में मेक्सिको उरूग्वे को हराकर चैंपियन बनने वाला एकमात्र मेजबान देश था।
4-: अपने पहले ही टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली दो टीमें थी स्विट्जरलैंड और सोवियत यूनियन। और सबसे दिलचस्प बात यह थी कि इन दोनों टीमों में से कोई भी टीम यह टूर्नामेंट जीतने के बाद दोबारा क्वालिफाई ही नहीं कर पाई।
5-: ब्राजील और नाइजीरिया ही पहली ऐसी दो टीमें हैं जिन्होंने लगातार दो बार अंडर-17 विश्व कप पर कब्जा किया। ब्राजील ने यह टूर्नामेंट 1997 और 1999 में जीता, वहींं नाइजीरिया ने 2013 और 2015 में यह चैंपियनशिप जीती थी।
https://www.youtube.com/watch?v=GYzBKOej3p8
अंडर-17 विश्व कप 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 52 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में जगह दी गई है तथा भारत का पहला मैच 6 अक्टूबर को USA के खिलाफ होगा। इस टूर्नामेंट से भारत में फुटबॉल को एक नई दिशा मिल सकेगी।