प्रणब मुखर्जी के विदाई समारोह की गतिविधिया हुई तेज

देश के सबसे बड़े मुखिया के पद पर आसीन रह रहे राषट्रपति प्रणव मुखर्जी। जिनका कार्यकाल बस खत्म होने में बस कुछ ही दिन शेष है। इन्ही शेष दिनों के आखिरी दिन तय कार्यक्रम के मुताबिक 23 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सांसद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भावभीनी विदाई देंगे। इस समारोह में सरकार के तमाम आला लोग औऱ दोनो सदनों के सांसद मौजुद रहेंगे. शपथ ग्रहण इसके बाद 25 जुलाई को सुबह सेंट्रल हॉल में देश के मुख्य न्यायाधीश नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाएंगे.Pranab mukhrjee

आपको बता दे कि नए राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से संसद भवन वोटिंग का शुरू होगी। संसद भवन से लेकर देश की तमाम विधानसभाओं में वोटिंग शाम पांच बजे तक चलेगी। मतगणना का दौर 20 जुलाई को सुबह शुरू होगा। वोटों की संख्या कम होती है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे। नतीजे आने के बाद देखना यह दिल्चस्प होगा कि आखिर देश के महामना का ताज किसके सर सजेगा। सौम्य ,सादगी और कर्तव्य परायण मीरा कुमार या दलित समाज के चेहरे और जाने माने वकील रामनाथ कोविंद।

अगर रामनाथ कोविंद जीते तो राष्ट्रपति भवन से बग्गी का पूरा काफिला अकबर रोड स्थित उनके अस्थायी निवास पर जाएगा और उन्हें लेकर वापस राष्ट्रपति भबन जाएग। अगर मीरा कुमार जीतीं तो फिर काफिला उनके घर जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.