साल के अंत में होने जा रहे 2 विधानसभा चुनावों में से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने पहले ही 9 नवंबर तक कर दी और आज दोपहर 1:00 बजे तक गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख भी तय कर सकता है दोनों ही राज्यों में चुनावों को लेकर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं.गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखे आज दोपहर 1:00 बजे तक तय हो सकती हैं. 182 सीटों पर होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को दो चरण में बांटा गया है. चुनाव को लेकर गुजरात में माहौल बहुत ही गर्म है इसका अंदाजा आप राहुल गांधी की बार-बार हो रही रैलियों से लगा सकते हैं.
Election Commission to announce dates for #GujaratElections2017 at 1 PM today
— ANI (@ANI) October 25, 2017
गुजरात राज्य सरकार भी चुनाव अभियान को लेकर काफी उत्तेजित नजर आ रही है जिसके चलते 25 अक्टूबर 2017 को गुजरात राज्य सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी को 50% तक बढ़ा दिया है. आशा कार्यकर्ताओं की 50% सैलरी वृद्धि केवल गुजरात राज्य में हुई है जो केवल गुजरात विधानसभा चुनावों का असर है.
[ये भी पढ़ें: 9 नवंबर को होगा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव]
वोट पाने के लिए प्रत्येक पार्टी नए-नए हथकंडे अपना रही है पक्ष विपक्ष खुलकर सामने आ रहे हैं और एक दूसरे की बुराई करने में ज़रा भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आज दोपहर 1:00 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि गुजरात विधानसभा चुनाव किस किस तारीख में होने हैं और कब उनके नतीजे आएंगे.