कोहनी, घुटने और आँखों के कालेपन का रामबाण इलाज

वातावरण में परिवर्तन की वजह से स्किन कलर भी बदल जाता है इसी के साथ हमारे बॉडी पर कुछ अनचाहे निशान भी हो जाते है. जो हमारी सुंदरता को बिलकुल ही खत्म देता हैं. ये निशान कुछ और नहीं बल्कि हमारे आंखों के नीचे, घुटनो, कोहनी में आने वाला कालापन है.जिसका बहुत ही गन्दा प्रभाव पड़ता हैं.Khni ke nishanलड़कियों को ये प्रॉब्लम ज्यादा परेशान करती हैं क्योकि इस दाग के कारण अपना मनपसंद ड्रेस नहीं पहन पाती हैं. अगर कोई लड़की अपनी पसंद ड्रेस नहीं पहनती, तो उसके लिए ये किसी विपदा से काम नहीं होती हैं.

यदि आपके शरीर पर भी ऐसे काले धब्बे हो गए है तो अब घबराने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज मैं आपके लिए इस परेशानी को पल भर में गायब करने वाला उपाए बताने वाली हूँ जिसके बाद आपको मनपसंद ड्रेस पहनने से कोई नहीं रोक पायेगा.

ऑरेंज स्क्रब : यदि आपके कोहनी, घुटने और काले निशान हो गए हैं तो आप ऑरेंज स्क्रब का इस्तेमाल कर इन कालेपन को गयाब कर सकते है वो भी घर बैठे. घर पर ऑरेंज स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके को अच्छे से सूखा कर पीस लें. ऑरेंज पाउडर में मिल्क, गुलाबजल और शहद डाल कर से मिक्स कर लें. इसका इस्तेमाल आप स्क्रब के रूप में करें. इसके इस्तेमाल आप चेहरे, घुटने, कोहनी पर करें. ये ऑरेंज स्क्रब आपको मनचाहा रिजल्ट देकर आपको इन सभी धब्बो से मुक्ति दिलाएगा.

आलू का रस: यदि आपके घुटने ज्यादा काले हो गए है और आँखों के नीच डार्क सर्किल आ गए है तो इसके लिए आलू का इस्तेमाल करें. ये नुस्खा आपके लिए किसी रामबाण से कम नहीं होगा. इसके लिए आप आलू को अच्छे से धो कर पीस लें और उसका रस निकालकर आलू अलग कर लें.

आलू के रस को आप अपने घुटने, कोहनी,आँखों के नीचे इससे हलके हाथ से मसाज करें. फिर अपने चेहरे को साफ़ पानी से धोकर सूखा लें. इसकी इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार करें. आप पाएंगे की आपका घुटना, कोहनी जो काला पड़ गया था वो अब बिलकुल साफ़ हो गया हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.