आज तक हम केवल अंडे खाने के फायदे के बारे में जानते हैं. हम जानते हैं कि अंडा हमारे सेहत के लिए कितना लाभदायक होता है. अंडे का सेवन हमें बहुत सी बीमारियों से बचाता है अंडा हमारे शरीर को मजबूती प्रदान करता है.इसके लिए हमें रोजाना अंडे का सेवन करने की सलाह दी जाती है. अंडे खाने के और भी बहुत से फायदे होते हैं मगर क्या आपने कभी सोचा है कि अंडे के छिलके जो हम कूड़ेदान में फेंक देते हैं.
अंडे के छिलके भी हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है हम मे से कुछ लोग ही जानते हैं कि अंडा ही नहीं बल्कि इसका छिलका भी हमारे स्वास्थ्य तथा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है अंडे के छिलके में भी कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारी रंगत को निखारने में और हमें खूबसूरत बनाने में बहुत लाभदायक है.
आइये आज हम आपको बताते हैं कि कैसे अंडे का छिलका इस्तेमाल करने से आप कुछ ही दिनों में चाँद जैसी रंगत पा सकते हैं. अंडे के कुछ चौका देने वाले फायदों के बारे में बताते हैं जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अंडे के छिलके का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने में भी कर सकते हैं साथ ही साथ आप इससे त्वचा से जुड़ी बहुत सी समस्याओं को दूर कर सकते हैं अक्सर हम अंडे के छिलके का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए करते हैं.
[ये भी पढ़ें: नेल्स को सुंदर आकार देने के लिए मेनिक्योर नहीं अपनाएं नेल आर्ट्]
आइए आपको अंडे के छिलके से बने कुछ नुस्खों के बारे में बताते हैं जिनके इस्तेमाल से आप गोरी तथा मुलायम त्वचा पा सकती हैं.
1: सबसे पहले एक अंडे के छिलके का पाउडर पाउडर बनाकर, इस पाउडर में एक चम्मच सिरका मिला ले, अंडे के छिलके से बने इस पैक को अपने उंगलियों की सहायता से मसाज करते हुए पूरे चेहरे पर अच्छी तरीके से लगा ले, 20 मिनट सूखने के बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें आप पाएंगे कि आपकी त्वचा पहले से ज्यादा निकली तथा गोरी हो गई है यह प्रक्रिया तीन से चार बार करने के बाद आपकी त्वचा एकदम से बेदाग हो जाएगी.
[ये भी पढ़ें: पलकों की खूबसूरती से जुड़ी खास घरेलू नुस्खे, जरूर पढ़ें]
2: हम सब जानते हैं कि सर्दियों में हमारी त्वचा खुश्क तथा बेजान हो जाती है इसलिए चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए हमें अंडे के छिलके के पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए ,चेहरे पर लगाने से आपके त्वचा की सामान्य नमी बनी रहेगी और आपकी त्वचा भी निखर जाएगी. सर्दियों में हमें इस बैक का इस्तेमाल महीने में कम से कम 2 बार अवश्य करना चाहिए यह हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
नोट: अंडे के छिलके का पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले अंडे को दूर कर उन के छिलके को धूप में सुखा लें, इसके बाद छिलकों को पीसकर उनका पाउडर बना लें, अब आपके अंडे के छिलके का पाउडर लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है.
यदि आपको “जानिए कैसे अंडे का छिलका दिलाएगा चाँद जैसी रंगत” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.