बिहार बंद के दौरान दौरान लखीसराय जिले में वाहनों की आवागवन हुई बंद

लखीसराय जिले के नया बाजार स्थित एस-सी एस-टी एक्ट को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव किये जाने पर जिले के दलित एवं महादलित समुदाय के लोग सडको पर गए कई जगहों पर वाहनों को रोका गया गाडियों को जाने नही दिया जिन जगहों पर महादलित परिवार रहते थे.

बिहार बंद के दौरान दौरान लखीसराय जिले में वाहनों की आवागवन हुई बंद

वहां के सभी महादलित परिवार के लोग सडको पर उतर गए और बिहार बंद करो के नारे लगाने लगे कई लोगो, पर लाठी डंडे बरसाने लगे जिससे आम जनता घबराए हुई थी की ये सब अचानक क्या हो रहा हैं, कई जगहों पर छोटे वाहन को भी परेसान किया गया यहाँ तक की साईकिल परिचालन पर भी रोक लगा दिया गया.

आपको बता दे कि धनौरी स्टेशन पर घंटो ट्रेन रुकी रही जिससे चलते लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वैसे भी गर्मी का मौसम है इसके चलते लोगो को काफी परेशानिया झेलनी पड़ी पानी पीने के लिए लोग इधर उधर भटकते रहे हमने जब कुछ यात्रियों से बात चित की तो उन्होंने बताया की हम लोग अपने घर से सुबह निकले लेकिन हम लोगों को पता नही था. की रास्ते में ये सब होगा लोग काफी भयभीत दिख रहे थे.

उन्होंने कहा जब हम लोगों ने रेलवे काउंटर पूछताछ से ट्रेनों की जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा आगे जाम लगा हुआ हैं जिसके चलते जो ट्रेन जहा थी वाही रुकी हुई है इसके बाद लोग स्टेशन से इधर उधर भटकते रहे काफी अफरा तफरी का माहोल बना रहा कुछ लोग तो खेत खलयान के रास्ते सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए भटकते रहे लेकिन उन्हें समझ नही आ रहा थी.

की हम कहा जाए क्यों की कुछ लोग दुसरे जगहों से ट्रेन की सफ़र कर रहे थे लेकिन कुछ ग्रामीणों की मदद से लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया उसके बाद जब लोग लखीसराय जिले के विद्यापीठ चौक टेम्पू से पहुचे तो उन्हें वहां पर टेम्पू पर लाठी चार्ज करते कुछ लोग दिखे लाठी चार्ज करने वाले लोग कह रहे थे, की आगे कोई भी वाहन नही जाएगा जो जबरदस्ती करते हैं उन पर लाठी चार्ज किया गया जिससे काफी यात्रियों में भयभीत बना रहा आखिर कार 4-5 घंटो के बाद फिर से सब कुछ सामान्य हो गया.

[स्रोत- राजू कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.