मेरठ में प्रशासन की लापरवाही के कारण परीक्षार्थीयों की SI परीक्षा छूटी

मेरठ सी.इ.आर.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन कॉलेज जो कि आज अस.आई परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बना हुआ है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय 3:15 pm था, मगर कांवडियो की सुविधा के लिए बंद किये गए NH58 हाईवे की वजह से परीक्षार्थी 3:25pm पर पहुँचे. परीक्षार्थीयों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया जबकि परीक्षा शुरू होने का समय 4:00pm था. परीक्षा केंद्र शहर से 6 से 7 किलोमीटर दूर है और न ही कोई सवारी का साधन है. प्रशासन की लापरवाही के कारण उन परीक्षार्थीयों को आने में बहुत सारी दिक्कतें झेलनी पड़ी.

Si Exam in meerut

पीड़ित परीक्षार्थीयों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस की सहायता भी मांगी मगर कोई भी सुनवाई नहीं हुई यह तक की उन्होंने जिलाधिकारी से भी सहायता भी मांगी, मगर वहां से भी उनको निराश होकर लौटना पड़ा.

परेशान परीक्षार्थीयों विपिन कुमार, अनमोल सिंह, सराफत हुसैन, वरुण कुमार, विजय पाल सिंह, सतेंद्र कुमार शर्मा ने प्रवेश के लिए बहुत यातनाये की मगर किसी ने उनकी एक भी नहीं सुनी और इनमे से कुछ छात्र ऐसे भी है जिसके पास ये आखिरी मौका था. उनकी सारी तैयारी को एक मिनट में प्रशासन ने चकनाचूर कर दिया

si exam chuta

परीक्षार्थीयों का ये भी कहना है कि उनको किसी भी प्रकार से मेल, या वेबसाइट द्वारा सूचित नहीं किया गया प्रशासन की लापरवाही का जिम्मा इन परीक्षार्थीयों के सर फोड़ा गया है. परीक्षार्थीयों की मांग है कि उनकी परीक्षा दोवारा से कराई जाये और सभी परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र के बाहर धरना दिए बैठे है. परीक्षार्थीयों का कहना है कि जब तक कोई कार्यवाही नहीं होंगी वो यहां से नहीं जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.