श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए क्लीयरेंस मिल जाने के बाद लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रक्रिया में 3 से 4 घंटे लग सकते हैं.हालांकि सुबह तक यही माना जा रहा था कि शाम 6:00 बजे तक मुंबई पहुंच जाएगा मगर दुबई पुलिस की छानबीन और पूछताछ के चलते यह संभव नहीं हो सका उधर श्रीदेवी के घर हस्तीयो का तांता लगा हुआ है.
Dubai Police hands over letters for release of #Sridevi's mortal remains, to the Indian consulate and her family members, so that they can proceed for embalming. (Khaleej Times)
— ANI (@ANI) February 27, 2018
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री देवी के शव को आज ही भारत लाया जाएगा. श्रीदेवी दुबई में अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गई थी जहां उनकी बात टब में डूबने से मौत हो गई.
हालांकि इस मौत को एक रहस्यमई माना जा रहा है जिसके चलते दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से भी पूछताछ की हालांकि यह पूछता एक सामान्य पूछताछ थी मगर बोनी कपूर को अगर दुबई पुलिस फिर से पूछताछ के लिए बुलाती है तो बोनी कपूर को हाजिर होना पड़ेगा
बोनी कपूर की पहली पत्नी के बेटे अर्जुन कपूर भी सभी गिले शिकवे भुलाकर दुबई पहुंचे और पिता का हर एक कार्यवाही में साथ दिया.