धामपुर के रेलवे स्टेशन पर सूखी पड़ी टंकी की टोटी,यात्री हो रहे परेशान

Drained tanki toti at the railway station of Dhampur, trouble getting passenger

धामपुर में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. यहां पीने के पानी का कोई माकूल इंतजाम नहीं हैं. स्टेशन पर टंकियों में पानी नहीं आता. इस स्थिति में यहां पर ट्रेनों की इंतजार में बैठने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

नगर में स्थित रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों दुरुस्तीकरण का कार्य किया गया है. इसके साथ ही स्टेशन पर पेयजल के लिए लगी एक दर्जन से अधिक टंकियों की टोटियों को भी दुरुस्त किया गया था, लेकिन इसका लाभ स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. अधिकांश समय टंकी की टोटियां सूखी पड़ी रहती हैं.

स्थानीय नागरिक इस संबंध में विभागीय अफसरों को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन का कोई समाधान नहीं किया गया. जबकि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में पेयजल की भी अधिक जरूरत है. रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म हैं, इन दोनों पलेटफार्म पर चार सरकारी हैंडपंप लगे हैं. बताया जाता है कि इनमें से भी दो हैंडपंप पिछले काफी समय खराब पड़े हैँ. स्टेशन पर पेयजल की किल्लत को लेकर यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. ऐसे में कई बार हादसे की आशंका भी बनी रहती है.

इस संबंध में स्टेशन मास्टर गोपीनाथ ने बताया कि टंकी के ओवरहेड टैंक पूरी तरह से नहीं भरा जा रहा है. यहां पर बने ट्यूबवेल के स्टार्टर में तकनीकी खराब आ गई है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. इससे जितनी देर ओवरहेड टैंक में पानी रहता है, उतने समय में पेयजल आपूर्ति जारी रहती है. धामपुर के रेलवे स्टेशन पर खराब पड़ा नल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.