डोनाल्ड ट्रंप ने Facebook को बताया अपना विरोधी, मार्क जुकरबर्ग ने दिया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने फेसबुक को अपना विरोधी बताते हुए कहा है कि फेसबुक हमेशा से ही एंटी ट्रंप रहा है. इस ट्वीट की जानकारी जब फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को मिली तो उन्होंने बड़ी ही सहजता के साथ इस ट्वीट का जवाब अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दिया.Trump & Mark

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Facebook पर आरोप लगाया कि Facebook हमेशा ऐसे ही एंटी ट्रंप रहा है जिसके प्रत्युत्तर में फेसबुक के सीईओ ने अपने Facebook अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा कि मैं हर दिन लोगों को साथ लाने की कोशिश करता हूं. सभी के लिए एक कम्युनिटी तैयार करने के लिए काम करता हूं हम चाहते हैं कि सभी को एक आवाज दी जाए और एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना कर दिया जाए जहां सब अपनी बातें आजादी से रख सकें.

ट्रंप द्वारा लगाए गए आरोप का बड़ी सहजता से जवाब देते हुए मार्क ने कहा कि ट्रंप कहते हैं Facebook उनके खिलाफ है मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हमने ट्रंप की मदद ही की है बस अपनी पसंद का कंटेंट और उपाय ना पाकर दोनों तरफ के लोग हमसे खफा है.

मार्क ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि हम किसी के भी खिलाफ नहीं है इस बात का अंदाजा 2016 के इलेक्शन में Facebook द्वारा निभाए गए अहम रोल के से लगाया जा सकता है हालांकि यह रोल उतना अहम नहीं रहा जितना कि लोगों को लगता था मगर हमने गेट आउट द वोट जैसे बड़े कैंपेन को को भी चलाया है जो ट्रंप और क्लिंटन दोनों के कैंपियन को मिलाकर गेट आउट द वोट चैंपियन बड़ा था.

अंतिम इलेक्शन में परिवार से ज्यादा लोगों ने फेसबुक पर अपनी बातें शेयर की अपने मुद्दों को रखा इलेक्शन के मुद्दों को रखा है और वह डिस्कशन हुए जो शायद ऑफलाइन होना संभव नहीं थे जो टॉपिक मीडिया द्वारा कवर नहीं किया गया है उस टॉपिक को भी Facebook पर डिस्कस किया गया है और यह एक बहुत बड़ी बात है ऐसे में हम ट्रंप की और अन्य लोगों की मदद ही कर रहे हैं हम किसी के खिलाफ नहीं है

मैं यह सब उन बातों के जवाब दे रहा हूं जो प्रेसिडेंट ट्रंप ने सुबह अपने ट्वीट में लिखे. Facebook हमेशा से ही लोगों को कनेक्ट करता आया है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.