क्या आप भी पाना चाहती हैं काले तथा लंबे बाल, वो भी घर बैठे

आजकल के बदलते फैशन में एक बार फिर से लड़कियों के बीच लंबे बालों का क्रेज़ बहुत तेजी से बढ़ रहा है हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे तथा घने हो, मगर यह इतना आसान नहीं जितना सोचने में लगता है.इसके लिए लड़कियां अपने बालों को लंबे करने के लिए न जाने किन-किन बाज़ारू प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. पर हमेशा की तरह सबको असफलता ही हाथ लगती हैं.Hairलड़कियां अपने बालों को लंबे करने के लिए बहुत से हेयर ट्रीटमेंट भी करवाती हैं, मगर वह बढे-बढे दावे करने वाले ये हेयर ट्रीटमेंट वादे बनकर ही रह जाते हैं. इस महंगे हेयर ट्रीटमेंट का हमारे बालों पर कोई असर नहीं होता.

यदि आप भी अपने बालों को लब्म करना चाहती हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाएं हैं आपको कुछ प्राकृतिक हेयर ट्रीटमेंट बताने वाले हैं जिनको अपनाने के बाद आप अपने बालों को लम्बे करने के सपने को पूरा करने में सफल रहेंगे. साथ ही साथ इसके लिए आपको घंटों पार्लर में नहीं बिताना नहीं पड़ेगा या आपको अपनी जेब खाली करने की भी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी.

यदि आप भी लंबे बाल चाहते हैं तो इसके लिए इसका सबसे अचूक उपाय शिकाकाई का पाउडर तथा आंवले का तेल है जिसको बालों में इस्तेमाल के कुछ ही दिनों बाद आप पाएंगे कि आपके बाल पहले से ज्यादा लंबे तथा घने हो रहे हैं.जी हां जैसा हम सब जानते हैं आंवले में बहुत से गुण पाए जाते हैं जो बालों को लंबा करने के साथ-साथ हमारे बालों को घना तथा मुलायम करने में भी मददगार होते हैं जब आप आंवले के तेल का इस्तेमाल शिकाकाई के पाउडर के साथ करते हैं तो इस किया तो कोई जवाब ही नहीं यह तो मानो आकर बालों के लिए किसी जादू से कम नहीं होगा.

आइए हम आपको बताते हैं कि आंवले तथा शिकाकाई के पाउडर का इस्तेमाल किस प्रकार करें जो आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है-

इसको लगाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच शिकाकाई पाउडर को दो चम्मच आंवले के तेल में डालकर मिक्स कर लें और इसे अपने बालों के जड़ों में अच्छी तरह लगाएं. लगभग 1 घंटे के बाद अपने बालों को अपने रेगुलर शैंपू से धो कर सुखा लें. इस प्रक्रिया को लगभग महीने में 4 बार करने से आप पाएंगे कि आपके पास पहले से ज्यादा लंबे घने हो गए हैं यह प्रतीत होने के कारण इसे आपके बालों को कोई नुकसान नहीं होता हर एक प्रकार के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आपको “क्या आप भी पाना चाहती हैं काले तथा लंबे बाल वो भी घर बैठे” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.