शिवहर: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की जिला इकाई ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया लेकिन सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नही की गई तो सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी 4 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।गौरतलब बात यह है कि स्वास्थ्य संविदा कर्मी कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर लगभग एक सप्ताह तक काली पट्टी बाँधकर सरकार के नीतियों के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित किया था फिर भी! सरकार ने उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नही दिया। तब जाकर उन स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।संघ के जिलाध्यक्ष डाॅक्टर सुजीत कौशिक ने बताया कि स्वास्थ्य संविदा कर्मी राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलाप में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते इसलिए समान कार्य के लिए समान वेतन भी संविदा कर्मी को मिलना चाहिए। साथ ही सरकार आशा कार्यकर्ताओं योगदान को ध्यान में रखकर उनका मानदेय सुनिश्चित करें। मौके पर कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकर्ता, ऐम्बुलेंन्स चालक, कुरियर कर्मी आदि मौजूद थे।
[स्रोत- संजय कुमार]