औरंगाबाद: ओबीसी फाउंडेशन सामाजिक संघठन की बैठक का औरंगाबाद शहर के चम्पावती लॉस मे आयोजन किया था. मार्गदर्शन शिबिर में नवनिर्मित सदस्य को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया गया. इस बैठक मे समाजसेवक एवं ओबीसी फाउंडेशन इंडिया की अध्यक्ष स्वाती ताई मोराळे न्यूज़ सी24 तास मे रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हैं.कार्यकर्ता दिशा दर्शक मार्गदर्शक शिबिर में उपस्तिथ स्वातीताई पहले वंजारी सेवा संघ का काम करती थी लेकिन कार्यकर्ताओ के कहने से ओबीसी फाउंडेशन के विभिन्न 452 जणजाती के साथ काम करने के लिये उन्होंने पलभर भी नही सोचा और हाँ कर दी. आज भी समाज में अन्य पिछड़े वर्ग मागास है उन्हे सही दिशा देने का काम ओबीसी फाउंडेशन इंडिया कर रहा है.
मार्गदर्शन शिबिर में नवनिर्मित सदस्य को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया उस वक्त मंच पर उपस्थित ओबीसी फाउंडेशन इंडिया के प्रवक्ता रत्नाकर मोराले, ओबीसी फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्षा शैला वायभासे, सपना माळी, अश्विनी गीते, अपंग सेल के राजेंद्र लाड, कोकण विभाग शिक्षक आघाडी के मारुती सांगले, डॉ बाळासाहेब लाड, लट्पटें सर, आंदळे सर, शिवाजी केकान ओबीसी फाउंडेशन इंडिया मराठवाडा विधार्थी आघाडी, धनवंत मस्तुद आदि उपस्थित थे.
कार्यकर्ता शिबिर मे न केवल नवनिर्मित सदस्य को नियुक्ति पत्र का वितरण किया बल्कि कारकार्ताओ का मार्गदर्शन भी किया गया इस कार्यकर्ता शिबिर निवेदक का काम शिक्षक आघाडी के विलास वायभासे सर ने किया.
[स्रोत- बाळू राऊत]
बहुत बढ़िया सर जी