एत्मादपुर विधान सभा में 20 सालों से रुका पड़ा विकास, अब विधायक राम प्रताप की मदद से शुरू होने लगा हैं

आगरा जिले के एत्मादपुर विधान सभा में विधायक राम प्रताप जी हो जाने से विकास की लहर दिख रही है इससे पहले इस विधान सभा में बाहरी लोगों का कब्जा रहता था क्योकि आजादी के बाद यहां पर अपने घर गांव का कोई विधायक नहीं हुआ था सभी बाहर के लोग यहां आ कर चुनाव लडते और जीत जाते थे.MLA Ram Pratap jiपहली बार एत्मादपुर विधान सभा में एत्मादपुर क्षेत्र के विधायक हुए हैं भारतीय जनता पार्टी से जीते है और राम प्रताप चौहान जी ने इस जीत का भी रिकोड बनाया है. वोटों के मामले में राम प्रताप चौहान जी ने सबसे ज्यादा वोट लेकर 9 वां स्थान प्राप्त किया और इसी वजह से उनमें विकास करने का अलग ही जोश दिखाई पड़ रहा है जो कार्य पिछले 20 सालों से जो विकास नहीं हुआ था अब दिखाई पड रहा है.

जो नहरे पिछले कई वर्षो से सूखी पडी थी उन नहरों में पानी आने लगा है और नहरों में पानी आ जाने से किसानों का चहरा ख़ुशी से चमकने लगा है, बीसों सालों से नहरों में पानी न आने से वॉटर लेवल काफी नीचे चला गया है और यही वजह है कि अब समरसेबल भी पानी नहीं दे रहीं हैं.

इतना ही और भी कई विकास कार्य विधान सभा में चल रहे है जेसे गाँवों में आर.सी.सी नल समरसेबल टंकी आदि का कार्य जोर से चल रहा है. ऐसा लगने लगा है कि अब एत्मादपुर विधान सभा एक अपनी अलग पहचान बनायेगी.

[स्रोत- बाबू चौहान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.