होली के जश्न में दिल्ली के लोग इस कदर डूब गए के यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन किया हलाकि दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तरफ से कार्यवाही करते हुए नियमों के उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी और नियम उल्लंघन करने वालों पर जमकर कार्यवाही की.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1900 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कुल 9300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्यवाही की. होली के इस मौके पर दुपहिया वाहनों पर भी सवारियां बिना हेलमेट के दिखी तो ओवर स्पीड भी चलाने वाले कम नहीं मिले.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 19718 मामलों में से 608 प्रकरण राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी हिस्से से हैं. बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले 4634 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया है जबकि तीन लोगों को बैठाकर स्कूटर या बाइक चलाने वाले 1164 से अधिक लोगों पर कार्यवाही की गई.
अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 1589 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. इन मामलों को देख कर लगता है कि दिल्ली वालों को लगा कि पुलिस वालों की भी छुट्टी है और हमें नियमों का उल्लंघन करने की पूर्ण रुप से छूट है जिसका खामियाजा उनको चालान के रूप में भरना पड़ा.