एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है, मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 304 रन बना लिए हैं. जिसमें डेविड मलान ने 110 रन का योगदान दिया अभी वह क्रीज पर डटे हुए हैं उनके साथ जॉनी बेयरस्टो 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.डेविड मलान ने यह शतक जड़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पर्थ के मैदान में अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले वह इंग्लैंड के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी 2013 में इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया था. मलान के शतक की एक और खास बात है अब तक इस सीरीज में खेले गए सभी मैचों में इंग्लैंड की ओर से लगाया जाने वाला यह पहला शतक है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से पीछे चल रही है पहले दो मैचों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज करके इंग्लैंड को हराया था. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, एलिस्टर कुक मात्र 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज स्टोनमैन ने 56 रनों का योगदान दिया, कप्तान जॉय रूट भी बहुत ज्यादा योगदान नहीं दे पाए सिर्फ 23 रन ही बना सके. उसके बाद डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए अब तक 174 रन जोड़ लिए है.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने 2, हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट झटके, आपकी स्पिनर गेंदबाज नाथन लियोन को अब तक कोई विकेट नहीं मिला है.