अक्सर हम देखते हैं कि दिनभर कंप्यूटर पर काम करने के कारण हमारी आंखों में बहुत सी परेशानियां होने लगती है जिनको दूर करने के लिए हमें चश्मे का सहारा लेना पड़ता है. दिनभर चश्मा लगाए रखने के कारण हमारी आंख तथा नाक पर कुछ मजेदार निशान बन जाते हैं जो हमारे चेहरे को बेकार बना देते हैं और हमारी खूबसूरती पर मानो जैसे दाग ही लग जाता है. यदि आप ही चश्मा लगाते हैं और आपके चेहरे पर भी ऐसे भर दीवार जैसे निशान बन गए हैं तो अब घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने के कुछ ऐसे कमाल के नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप को एकदम से टेंशन फ्री कर देंगे, वो भी बिना मेहनत किए-
संतरे के छिलके का रस-
इन भद्दे निशानों को जड़ से खत्म करने के लिए आप संतरे का रस लगा सकते हैं जो आप को कुछ ही दिनों में इन भद्दे निशानो से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है और आपको पहले जैसा खूबसूरत लगने लगेंगे. इसके लिए एक संतरे के छिलके का रस निकल ले और प्रभावित इलाकों पर अच्छे से लगाएं और फिर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ ले. यह प्रक्रिया महीने में चार बार करने पर आप पाएंगे कि आप के धब्बे जड़ से खत्म हो गए हैं और आपका चेहरा पहले से ज्यादा निखरा हुआ लग रहा है.
नींबू का रस-
यदि आपके आंख के आसपास चश्मे का निशान पड़ गया है तो आप इसके लिए नींबू के रस का सहारा ले सकते हैं. एक कप पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर रुई की सहायता से आंखों के आसपास अच्छे से लगाएं ध्यान रहे यह रस आंखों में ना लगे. यह प्रक्रिया रोजाना करने से आप पाएंगे कि आपके चेहरे पर पड़े चश्मे का निशान कुछ ही दिनों में जड़ से खत्म हो चुका है.
खीरे का टुकड़ा-
यह तो हम सभी जानते हैं कि खीरा हमारे स्वस्थ्य के लिए भी कितना उपयोगी साबित होता हैं तो घर में सब्जी के साथ खीरा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता हैं. मगर आप खीरे का इस्तेमाल अपनी सेहत के साथ साथ अपने चेहरे को निखारने और दाग धब्बो को दूर करने में भी कर सकते हैं. चेहरे पर पड़े दाग धब्बे को हटाने मे खीरे का इस्तेमाल किसी जादू से कम नहीं होता है यदि आपके चेहरे यहां नाक पर चश्मे का निशान पड़ गया है तो आप अपने चेहरे से इन दाग धब्बों को हटाने के लिए खीरे के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. रोज सोने से पहले खीरे के दो टुकड़े अपनी नाक पर रखकर सोये, नाक के साथ-साथ आप खीरे के टुकड़े को आँख पर भी रख सकती हैं जिससे आपकी आंखें पहले जैसी खूबसूरत और चमकदार बन जाएगी.