बिना नाम फलक लगाये दौड़ रही दहिहांडा परिसर में एस टी बस विभागों में जर्जर हुई बसे मे गंदगी तथा फटे हुऐ आसान आदी को लेकर ग्रामीण एस टी महामंडळ की बसो में मजबुरी के कारण एैसी बसो में यात्रा करने पर मजबुर है.
इस समस्या से जुझ रहे दहिहांहा ग्रामीण यात्री से परेशान है. इतना हि नही एस टी बसो पर नाम फलक नही होने से यात्रीयो को बस के पास जा कर बस कंडक्टर से या ड्राइवर से पुछना पडता है कि यह बस कहा जा रही है बस पे नाम फलन का नही होने के कारण लगाने के कारण दहिहांडा परिसर के नागरीको कि ये हालत हो गई है.
एस टी बस चालक व वाहक कि अनदेखी के कारण अनेक नागरीको को उत्पन हुई समस्याओ को देखते हुये इस और अरिष्ठ अधिकारीयो को ध्यान देने की जरुरत है.
[स्रोत- शब्बीर खान]