01/11/2017 को दोपहर 11:30 बजे जगदीशपुर रेलवे स्टेशन परिसर के पास रानीगंज निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शहाबुद्दीन(एडवोकेट) को मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशो ने गोली मार दी. कयास लगाया जा रहा हैं कि गोली मारने का कारण जमीनी विवाद हो सकता हैं.
बुधवार को जगदीशपुर रेलवे स्टेशन परिसर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब परिसर के पास बदमाशों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग कर कांग्रेसी नेता को गोली मार दी. गोली लगने से शहाबुद्दीन घायल हो गए और बदमाश भागने में कामयाब रहे.
बदमाशों के भागने के बाद घायल के पास भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गयी और एम्बुलेंस को बुलाया गया था घायल को नजदीकी सी.एच.सी. भर्ती कराया गया. मगर घायल की हालत सही न देखते हुए उनको ट्रामा सेंटर रेफेर कर दिया गया.
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जगदीशपुर कोतवाली है मगर उसके बाद भी बदमाश भागने में कामयाब रहे जिस कारण शासन और पुलिस प्रशासन पर भी सावल खड़े किये जा रहे हैं. इस घटना के बाद आस पास के इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ हैं और ऐसा माहौल बनेगा ही क्योकि जब कोतवाली के नजदीक ऐसी घटना को अंजाम दिया जा सकता हैं तो फिर अन्य क्षेत्र कैसे सुरक्षित हैं.
[स्रोत- इफ्तिखार खान]