भारत में जिस एक शादी का पिछले बहुत लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था कि कब यह शादी होगी तो उन सभी के लिए ये इंतजार 11 दिसंबर 2017 को खत्म हो चुका है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शादी कर ली है. सोमवार को दोनों ने इटली के टस्कनी शहर में शादी रचाई, आपकी जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को विरूष्का जोड़ी भी कहा जाता है.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है विरूष्का की शादी
11 दिसंबर की शाम को जैसे ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, ठीक उसके बाद से ही ट्विटर पर विरूष्का की शादी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है पूरी दुनिया से दोनों को शादी की बधाई मिल रही हैं. सभी इस जोड़ी को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
आइए अब आपको बताते हैं सोशल मीडिया के ट्विटर वेबसाइट पर किसने और कहां से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई में क्या संदेश दिया-
सबसे पहले बात करते हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप दोनों एक साथ बहुत सुंदर लग रहे हो.
Congratulations and best wishes to the just married @imVkohli and @AnushkaSharma. You both look wonderful together. #Virushka pic.twitter.com/DqcQN7GrpC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 11, 2017
सुरेश रैना ने अपने ट्विटर हैंडल से दोनों को शादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, प्यार के मिलाप से बेहतर कोई मिलाप नहीं होता है दोनों को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
There’s no better union than the union of love! Congrats @imVkohli and @AnushkaSharma
Wish you both a very happy married life! So happy for you guys! ? pic.twitter.com/g8VsF2MSEI— Suresh Raina?? (@ImRaina) December 11, 2017
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी शुभकामनाएं कहा, जुग जुग जीवे यह सोनी जोड़ी, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली रब आपको हमेशा खुश रखे.
Jug jug jeeve eh sohni Jodi ..@imVkohli @AnushkaSharma rab hamesha khush rakhe?
pic.twitter.com/Xnb3APjpTa
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 11, 2017
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दोनों को शादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, एक प्यारी सी जोड़ी को हार्दिक बधाई, शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Heartiest congratulations to this lovely pair. Wishing the couple a very happy married life. https://t.co/d1gd5vCkiw
— BCCI (@BCCI) December 11, 2017
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई आ रही हैं पाकिस्तान के आक्रमक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल से दोनों को बधाई देते हुए कहा, कोहली और अनुष्का शर्मा आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Congratulations @imVkohli @AnushkaSharma on your wedding. May God Bless you two and give you happiness and a rewarding married life.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) December 11, 2017
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी की शुभकामनाएं दी और कहा दोनों को नई इनिंग के लिए ऑल द बेस्ट.
Wishing @imVkohli and @AnushkaSharma all the best in the new innings of their life #viratanushka #congrats
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 11, 2017