25 दिसंबर 2017 को नेहरू युवा केन्द्र सीकर के तत्वावधान मे कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का सांगरवा मे शुभारंभ सेवानिवृत्त नेवी ऑफिसर सूरजमल यादव की अध्यक्षता मे किया गया। राष्टीय युवा स्वयंसेवक मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सांगरवा में स्थानीय युवाओ व युवतियों को कौशल उन्नयन के अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अपने ही सांगरवा ग्रामीण ईलाके मे केंद्र का शुभारंभ किया।ताकी ग्रामीण युवाओ को भी कम्प्युटर के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी और प्रधानमंत्री जी का सपना मेरा देश डिजीटल हो सभी कैशलेस करे इस मिशन को ध्यान मे रखते हुये जरूरतमन्द युवाओ हेतु ग्राम पंचायत सांगरवा मे केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है। एन.वाई.वी. बिशन कुमार गुर्जर ने बताया कि यह प्रशिक्षण 3 माह की अवधि के लिए होगा जिसमें प्रशिक्षित केंद्रों द्वारा 15 से 29 वर्ष के युवाओ को कम्प्यूटर व उससे संबंधित सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस दौरान लक्ष्मणगढ़ एन.वाई.वी.मनोज भामू भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ सूरजमल यादव (सेवानिवृत्त नेवी ऑफिसर) ने विशिष्ट अतिथि व ग्राम पंचायत सांगरवा के वरिष्ट नागरिको की अध्यक्षता में किया गया। तथा स्वामी विवेकानंद नवयुवक मंडल के सदस्य सोहन लाल ने कंप्यूटर की सामान्य जानकारी दी।
[स्रोत- धर्मी चंद]