विद्युत् जामवाल की फिल्म ‘कमांडो 2’ बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म साथ ही हॉलीवुड की फिल्म ‘लोगान’ भी रिलीज़ हुई। जिसने ‘कमांडो 2’ फिल्म को चारो खाने चित कर दिया। ‘कमांडो 2’ ने तीन दिनों में कुल 15.75 करोड़ का ही कारोबार पाई वही दूसरी तरफ ह्यू जैकमैन की फिल्म ‘लोगान’ ने 17.10 करोड़ का कारोबार किया। ‘लोगान’ को सिर्फ 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया लेकिन विद्युत् जामवाल की फिल्म ‘कमांडो 2’ को 2000 स्क्रीन्स मिलने के बावजूद भी इस फिल्म अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई। हॉलीवुड की इस फिल्म ‘लोगान’ के मुकाबले ‘कमांडो 2’ फिल्म को कम स्क्रीन्स मिले थे।
अगर बात करें बॉलीवुड और हॉलीवुड की तो हमेशा से ही बॉक्स ऑफिस दोनों के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। अगर देखा जाए तो पिछले साल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘सरबजीत’ के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘एक्स मेन’, ‘Te3N’ के साथ ‘कैप्टेन अमरीका’, रॉकी हेंडसम के साथ ‘बैटमैन Vs सुपरमैन’ की टक्कर देखने को मिली थी। बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों की जमकर टक्कर देने के बाद हॉलीवुड फिल्मों ने बाज़ी भी मारी थी। बॉलीवुड की फिल्मों को हमेशा बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान ही उठाना पड़ा है। एक बार फिर बॉलीवुड की इस फिल्म को एवरेज ओपनिंग हे मिल
अगर हॉलीवुड फिल्म ‘लोगन’ फिल्म लोगान की बात करें तो यह फिल्म एक्स-मैन सीरीज की दसवीं फिल्म है। इस फिल्म में आख़री बार ऑस्ट्रेलियन एक्टर ह्यू जैकमैन हमे इस किरदार में देखने को मिलेंगे। इस बार इस फिल्म में उनका किरदार उनकी मौत से खत्म किया जा रहा है। खबरों और आकड़ो की जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘लोगान’ बेहतर कारोबार कर रही है। हालांकि, इस हफ्ते करण जोहर के बैनर में बनी वरुण धवन और अलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ रिलीज होगी। बस देखना यह की तब तक यह फिल्म ‘कमांडो 2’ कितनी कमाई करने में सफल रहती हैं।