चुनाव में जूस की राजनीति

Choice of juice in politics

यूपी में चुनाव प्रचार अपने चरम सीमा पर है सभी पार्टियां दूसरी पार्टी पर आरोप लगाने पर जुटी हैं, पीएम मोदी अक्सर राहुल गांधी की स्पीच का मजाक उड़ाते हैं, इसी पर राहुल के नारियल जूस वाले बयान का मजाक उड़ाया, लेकिन कांग्रेस ने पीएम के बयान का पलटवार किया औऱ कहा की राहुल गांधी ने ऐसा बोला ही नहीं, उन्होंने नारियल की जगल पाइन एप्पल जूस का जिक्र किया था, मोदी गलत बयान देकर लोगों से झूठ बोल रहे हैं.

दरअसल 28 फरवरी को मणिपुर में राहुल गांधी ने कहा थी की यहां आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइन एप्पल उगाते हो, मैं चाहता हूं कि कोई लंदन जाए वहां पाइन एप्पल पिए और डिब्बे पर देखे मेड एन मणिपुर पीएम मोदी ने महाराजगंज की रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि अब वे मणिपुर में नारियल का जूस निकालेंगे और इंग्लैंड में बेचेंगे, गरीब से गरीब बच्चे को मालूम है कि नारियल का पानी होता है, जूस नहीं, अब नारियल होता है केरल में और वे कहते हैं कि मणिपुर में इसका जूस निकालेंगे, अब कांग्रेस के पास ऐसे होनहार लोग हैं जो नारियल का जूस इंग्लैंड में बेचेंगे और यूपी में आलू की फैक्ट्री लागाएंगे.

कांग्रेस ने इसका पलटवार करते हुए कहा है की मोदी को शासन के बजाए अगर मजाक ज्यादा पसंद है तो सिद्धू से कहूंगा कि कपिल के कॉमेडी शो में उन्हें भी साइड रोल दिलवा दें, मोदीजी, थोड़ा तो जिम्मेदार बनिए, आपके झूठ का जूस सेंटर ज्यादा दिन नहीं चलने वाला.

अब इंतजार है की राहुल गांधी अगली रैली में इसका क्या जवाब देंगे अब जो भी है माहौल चुनाव का काफी दिलचस्प हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.