शिवहर: 14 दिसंबर यानी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के प्रथम चरण में शिवहर आयेंगे और जिले के सुरगाही गांव का भ्रमण कर विकासात्मक कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के शिवहर दौरे को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा चुकी हैं।जिलाधिकारी राजकुमार, आरक्षी अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा, डीडीसी मो. वारिस खान, शिवहर विधायक मो.सरर्फुद्दीन, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान लगातार सुरगाही गांव एवं सभा स्थल का सघन दौरा कर निरीक्षण किया और तैयारियों को संतोषजनक बताया।
गौरतलब बात हैं कि मुख्यमंत्री का यह दौरा शिवहर जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि मुख्यमंत्री के द्वारा आज 25 करोड़ की लागत से तैयार योजनाओं का उद्धाटन एवं 225 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अर्थात कुल 243 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिवहर आगमन को लेकर जिलावासियों में भारी उत्सुकता देखी जा रही हैं।शिवहर विधायक मो.सरर्फुद्दीन बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास किये जाने वाले सभी योजनाओं को चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा आपार भीड़ उमड़ेगी।
समाजसेवी अजबलाल चौधरी ने लोगों से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर उत्सवी माहौल बनाएं क्योंकि उनके द्वारा शिवहर जिले को इतनी बड़ी सौगात जो मिलने वाली हैं! नि:संदेह अब जिले में विकास के एक नये युग का सूत्रपात होगा।
[स्रोत- संजय कुमार]