न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा कल किए गए एक ट्वीट से सारे क्रिकेट प्रेमियों में खलबली मचा दी ट्वीट में बताया कहा गया कि चेन्नई के मैदान पर होने वाले मैच कहीं और स्थानांतरण कर दिए गए हैं. जी हां यह बात सच है चेन्नई के मैदान पर होने वाले मैच अब पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर स्थानांतरित कर दिए गए हैं. इस मैदान में 37000 से ज्यादा दर्शक मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई स्टेडियम में खेले गए मैच से पहले कावेरी जल विवाद को लेकर पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी जिसको लेकर पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए और बीसीसीआई को IPL 2018 में होने वाले चेन्नई के मैचों को पुणे शिफ्ट करना पड़ा.
हंगामा केवल मैदान के बाहर ही नहीं हुआ मैदान के अंदर भी कुछ उपद्रवियों का तमाशा देखने को मिला जब मैदान के अंदर जूते फेंके गए. एक जूता अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को जाकर लगा जिसपर डु प्लेसिस काफी नाराज नजर आए दूसरा जूता रवींद्र जडेजा के पास गिरा हालांकि पुलिस ने घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
बुधवार का मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीता
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया मैच राजस्थान रॉयल्स ने 10 रनों से जीत लिया. बारिश के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 6 ओवरों में 71 रन का लक्ष्य मिला था.