3 महीने पहले 1 जुलाई 2017 को देश में जीएसटी लागू किया गया था जिसके तहत पूरे देश में एक समान टैक्स हो गया था. जीएसटी के अनुसार 28 प्रतिशत तक टैक्स भरना होता था. ये टैक्स हर प्रोडक्ट के हिसाब से अलग-अलग भरना होता था. किन्तु इसके बाद भारतीय बाजारों में देखा गया कि जब से जीएसटी लगाया गया, तब से कारोबारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्राहकों को भी सामान महंगा मिल रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुछ बदलाव किए गए, जिसके बाद अब आपको बहुत सारे सामानों पर टैक्स कम देना होगा.28 सामानों पर जीएसटी टैक्स कम किया गया
शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में मोदी सरकार के वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी ने जीएसटी की टैक्स दरों में कुछ बदलाव किया है जिसके अनुसार 28 सामानों में आपको कम टैक्स देना होगा, आइए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से प्रोडक्ट हैं जिनमें टैक्स पहले ज्यादा था किन्तु अब जीएसटी की दरों में बदलाव होने के कारण टैक्स कम हो गया है.
[ये भी पढ़े : 1 जुलाई से GST पूरे देश भर में हुआ लागू, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा]
जॉब वर्क पर 5% जीएसटी है जोकि पहले 12% जीएसटी था, पैकेज्ड फूड पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी था, किन्तु अब घटाकर 5% कर दिया गया है आम पापड़ पर भी जीएसटी 5% लगेगा पहले यह 12% था.
टाइल्स पर अब 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा, लेबर वाले सरकारी काम में 5% जीएसटी लगेगा पहले इस पर 18 प्रतिशत लगता था. प्लास्टिक पर भी अब 5% लगेगा पहले 18 प्रतिशत लगता था.
[ये भी पढ़ें: GST क्या है गुड एंड सिंपल टैक्स से जुड़ी 10 बड़ी बातें]
इसके अलावा स्टेशनरी सामानों पर 28 प्रतिशत की जगह अब 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. सॉफ्ट ड्रिंक की बात करें तो मैंगो स्लाइस पर अब 5% टैक्स लगेगा पहले ही 12% लगता था. साधारण नमकीन पर अब 5% टैक्स लगेगा पहले यह 12% था, पंप के पार्ट्स पर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिया है.
वित्त मंत्री ने छोटे कारोबारियों को दी बड़ी राहत
शुक्रवार की जीएसटी काउंसिल बैठक में वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया उन्होंने कहा कि जिनका टर्नओवर 1 साल में डेढ़ करोड़ से कम है उन्हें अब हर 3 महीने में जीएसटी रिटर्न भरना होगा पहले ये हर महीने भरना होता था.