सेलिब्रेटी फुटबॉल लीग का ऐलान, भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स के बीच 15 अक्टूबर को होगा पहला मैच

बॉलीवुड के जूनियर बच्चन और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मिलकर एक फुटबॉल मैच का आयोजन करा रहे हैं. दोनों मिलकर एक चैरिटी भी चलाते हैं इस मैच से जो भी इनकम होगी उस पैसे को चैरिटी में दान करेंगे. सेलिब्रिटी फुटबॉल लीग के अंतर्गत भारतीय क्रिकेटर की फुटबॉल टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे उनकी टीम का नाम “ऑल हॉट फुटबॉल क्लब” है, जबकि बॉलीवुड टीम की कप्तानी रणबीर कपूर करेंगे उनकी टीम का नाम ‘ऑल स्टार फुटबॉल क्लब’ है.celebrity football league

मैच 15 अक्टूबर को खेला जायेगा

भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स के बीच सेलिब्रिटी फुलबॉल लीग के अंतर्गत 15 अक्टूबर को एक फुटबॉल मैच खेला जाएगा. जिसमें क्रिकेट टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे और बॉलीवुड फुटबाल टीम की कप्तानी रणबीर कपूर करेंगे. यह मैच मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स में खेला जाएगा. इस मैच से जो भी पैसा इकठा होगा वह चैरिटी जाएगा. इस चैरिटी को विराट कोहली और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन चलाते हैं.

विराट कोहली ने बताया हम लोगों ने इस मैच की तैयारियां शुरू कर दी है यहां तक की उन्होंने कहा महेंद्र सिंह धोनी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं उन्होंने मैच को लेकर रणनीति बनाना शुरु कर दिया है ऑस्ट्रेलिया के बाद 13 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा T20 मैच खेला जाएगा, उसके बाद 15 अक्टूबर को हम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल भी इसी तरीके का फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया था. जिसमें भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार आमने सामने हुए थे. पिछले साल बॉलीवुड स्टार्स टीम की कप्तानी रणबीर कपूर नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन कर रहे थे, क्रिकेटर की टीम के कप्तान विराट कोहली थे. मैच बराबरी पर छूटा था.

पिछले साल मैच में विराट कोहली की टीम में मयंक डागर (गोलकीपर), मनोज तिवारी, एम एस धोनी, मनीष पांडेय, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, अशोक डिंडा, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, उमेश यादव, युवराज सिंह और श्रेय्यस अय्यर जैसे खिलाड़ी थे.

जबकि बॉलीवुड टीम में जिग्नेश अंताला (गोलकीपर), आदित्य कपूर, शब्बीर अहलूवालिया, रनबीर कपूर, डिनो मोरिया, शुजीत सरकार, कार्तिक आर्यन, सचिन जोशी, अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन (कप्तान) और राज कुंद्रा थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.