तारानगर में सामाजिक एकता के रूप में मनाई जाट महाराजा सूरजमल की जयंती

13 फरवरी को तारानगर के PWD गेस्ट हाउस में महाराजा सूरजमल की जयंती को आदर्श जाट महासभा के तहशील अध्यक्ष राजू जाट के नेतृत्व में सामाजिक एकता के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद सर्व समाज के लोगो ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।Aadarsh yuva jaat taranagarअध्यक्ष राजू जाट ने सभी लोगो से भाई चारा बनाए रखने के लिए आव्हान किया एवं साथ ही समाज में फैली कुरीतियो को समाप्त करने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर उन्होंने महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन हमारे लिए एक आदर्श के समान है।

[ये भी पढ़ें: PM मोदी के स्वच्छता अभियान पर सवालिया निशान लगाती तारानगर की कुछ तस्वीरें]

उन्होंने हमे गौरवशाली इतिहास दिया है, वो एक वीर राजा हुए है और उनके शौर्य का लोहा पूरी दुनिया मानती है। तभी एक कवि ने उनके बारे में लिखा है, ” नहीं जाटनी ने सही व्यर्थ प्रसव की पीर। जन्मा उसके गर्भ से सूरजमल सा वीर”।Surajmalहम आपको बता दे कि महाराजा सूरजमल राजस्थान की भरतपुर रियासत के महाराजा हुए है। उन्हें अजेय लोहागढ़ किले के कारण भी जाना जाता है। लोहागढ़ किले को किसी अन्य राजा और अंग्रेज़ो द्वारा जीता नही जा सका था। महाराजा सूरजमल को जाटों के गौरव, जाटो के प्लेटो जैसे उपनामो से भी जाना जाता है।

[ये भी पढ़ें: तारानगर में बेरोज़गार के लिए आयोजित हुआ रोजगार मेला]

इस मौके पर राजू जाट, विनोद पिलानिया, जितेंद्र सिंह राठौड़, श्रवण गड़ाना, अफजल हुसेन, अनीस लांबा, भगत सिंह भाकर आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सामाजिक एकता का परिचय दिया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.