BSF जवान ने योगी और मोदी से लगाई गुहार और कहा इंसाफ नहीं मिला तो उठा लूंगा हथियार

बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान अजय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहने वाले इस बीएसएफ जवान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई है.BSF Men viral videoइतना ही नहीं वीडियो में बीएसएफ जवान ने धमकी भी दी है अगर उसके परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार की रक्षा के लिए हथियार भी उठा लेगा बीएसएफ जवान अजय कुमार की वायरल वीडियो में उसकी विवशता पान सिंह तोमर जैसी लग रही है जो न्याय के लिए पुलिस के चक्कर काटता है मगर पुलिस और प्रशासन उसकी नहीं सुनता.

वीडियो में बीएसएफ जवान ने कहा है कि मेरी महिलाओं के नाम FIR दर्ज कराई गई है उनको घर से बेघर कर दिया गया है और इस संबंध में जब मैंने SHO से बात की तो उसने मुझे डांटा और बोला कि तुम वहां पर पत्थर खाते हो यहां आओगे तो जेल की हवा खाओगे.

यह वीडियो बीएसएफ जवान अजय कुमार ने ही बनाया है और शेयर किया है उसका वीडियो शेयर करने का मकसद बस इतना सा है कि लोगों तक सच्चाई को पहुंचाया जा सके. साथ ही आरोप लगाया है कि पुलिस तहसीलदार और ग्राम प्रधान सभी ने मिलकर BSF जवान के पिता को टॉर्चर किया है और उनकी जमीन से उन्हें बेदखल करने की कोशिश की जा रही है जब अजय कुमार के पिता ने इसका विरोध किया तो पुलिस परिवार के सदस्यों को अपने साथ ले गई और महिलाओं को घर में ही कैद कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.