हरदोई- बेहंदर मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओ ने बेहंदर मण्डल के हर बूथ पर जाकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती को समरसता दिवस के रुप में मनाया और हर बूथ पर जाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माला और फूल चढाकर धूम धाम से मनाया.
सबसे पहले फत्तेपुर पथरौली में ग्राम प्रधान अनूप सिंह की अध्यक्षता में गाँव में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला चढा कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसके बाद क्रम बाई क्रम हर बूथ पर मण्डल अध्यक्ष सुरेश पाल वर्मा व अन्य भाजपा नेताओ ने पहुच कर मनाई जिसमे सेक्टर प्रवासी सुनील गुप्ता, रुद्र प्रकाश गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष नरेंद्र पटेल किसान मोर्चा अवध प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधाकर सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, वीर सेन सिंह चंदेल, जगदीश सिंह, सेक्टर प्रभारी अनिल तिवारी, सरेहरी सेक्टर प्रभारी विवेक सिंह, बूथ अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद गौतम, सेक्टर सन्योजक सुशील सिंह
आदि लोगो ने बडे ही धूम धाम से जयंती मनाई और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जम कर तारीफ की और कहा की दशको से बीमारु राज्य का दर्जा झेल रहा प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है और जो पिछली सरकारो ने नही किया वो योगी सरकार ने एक साल में करके दिखाया है.
किसानो की हितकर सरकार बताया. और सभी कार्यक्रम शाम पाँच बजे के बाद तक चलते रहे। जम कर बाबा साहब के बहाने भाजपा नेताओ ने विपक्षी दलो पर तीर चलाये और विपक्ष के गठबंधन को ठग बंधन बताते हुए जम कर तंज कशे और भाजपा सरकार की तारीफ की और बाबा साहब का केवल भाजपा ही सम्मान दे सकती है सभी दल बाबा साहब के सम्मान की बात केवल वोट के लिये करती है. लेकिन होता कुछ नही है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]