एक्ट्रेस विद्या बालन कि फिल्म ‘बेगम जान’ पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. लेकिन रिलीज़ होने के बाद जितनी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी उन पर यह फिल्म खरी नहीं उतर पाई. बात करें पहले दिन कि इस फिल्म ने महज रु 3 करोड़ 96 लाख का कारोबार किया था. इसके अलावा अगर फिल्म कि पहली दिन कमाई को देखने के बाद भी वीकेंड होने के बाद भी इस फिल्म के कारोबार में तेज़ी नहीं देखि गयी. विद्या बालन की शानदार और दमदार एक्टिंग होने के बाद भी फिल्म दर्शकों को सिनेमा घर तक खीचने में नाकाम रही.
बता दें कि इस फिल्म ‘बेगम जान’ के बिज़नस के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि शुक्रवार यानि पहले दिन इस फिल्म ने 3 करोड़ 96 लाख का कारोबार किया. इसके शनिवार और रविवार होने के वजह से फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन इन दिनों में भी इस फिल्म का कारोबार ठंडा ही रहा. शनिवार को फिल्म ने रु 3.51 करोड़ का बिज़नस था. रविवार को फिल्म जैसे तैसे रु 4.03 करोड़ के आकड़ों को पर करने में सफल रही इसके बाद सोमवार को इस फिल्म ने दम तोड़ दिया. सोमवार को महज रु 1.87 करोड़ का बिज़नस ही कर पाई. इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई रु 13.35 करोड़ ही हो पाई है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
यह फिल्म साल 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी’ का हिंदी रीमेक है. दोनों फ़िल्में श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में ही बनी है. इस फिल्म के प्रोडूसर महेश भट्ट है. इस फिल्म की कहानी 1947 में मिली आजादी के बाद हुए बटवारे के इर्द-गिर्द बुनी गयी है. बंगाली में बनी इस फिल्म के लिए निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. विद्या के साथ साथ नसीरुद्दीन शाह रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे ने मुख्य भूमिका निभा रहे है. यह 14 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी.