हरदोई‌ जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने फूका संजय लीला भांसली का पुतला

हरदोई‌- फिल्म पद्मावत के विरोध में जिले की सण्डीला कस्बा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जिला सन्योजक शेखर पाण्डेय की आगुवाई में प्रदर्शन करते हुए फिल्म को बैन किये जाने की माँग करते हुए पुताला दहन किया। शेखर पाण्डेय ने कहा की इतिहास के साथ किसी भी प्रकार का खिलावड़ बर्दाशत नही किया जायेगा।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने फूका संजय लीला भांसली का पुतला

इस फिल्म में फिल्म निर्माता संजय लीला भांसली ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है जिसमे पुज्य रानी माँ पद्मावती का अपमान दिखाया जा रहा है जिसको बजरंग दल के कार्यकर्ता बर्दाशत नही करेगे और उन्होने ने मुख्यमंत्री से माँग की है की प्रदेश में पूर्ण रुप से फिल्म न दिखाई जाये। और देश के करोडो लोगो की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने फूका संजय लीला भांसली का पुतला

बैन किया जाना चाहिये नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए और नगर के लोगो से फिल्म न देखने की अपील करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता लखनऊ बस स्टाप पुरानी तहसील के सामने एकत्रित होकर भांसली के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन करने के बाद फिल्म के विरोध में अपनी माँगो से सम्बंधित के ज्ञापन उपजिलाधिकारी सण्डीला आशीष कुमार सिंह को सौपा आशीष कुमार सिंह ने कहा कि वो माँगो के पत्र को मुख्यमंत्री को भेजेगे जैसा होगा मुख्यमंत्री आदेश होगा उसका पालन किया जायेगा किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बिगड़ने नही दिया जायेगी इस दौरान कई प्रखण्डो से हजारो की संख्या में बगरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]PhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.