बाहुबली के हीरो प्रभास आजकल पूरी दुनिया में छाए हुए है उसकी बजह है बाहुबली 2 की धमाकेदार सफलता प्रभास का नाम आजकल बच्चा है या जवान या फिर बुजुर्ग हर किसी की जुबान पर रटा है, बाहुबली 2 की बड़ी सक्सेस के बाद उनको शादी के के लिए रिश्ते आ रहे है किन्तु प्रभास अब तक 6000 से ज्यादा रिस्तो को ठुकरा चुके है.
आपको बता दे की बाहुबली 2 पिछले महीने 28 अप्रैल 2017 को सिनेमा घरो में आयी थी तब से लेकर आज तक सभी जगह बाहुबली की धूम मची हुई है कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है बाहुबली 2 यहाँ तक की भारत में अब तक कोई भी फिल्म 1000 करोड़ नहीं कमा पायी थी किन्तु बाहुबली 2 ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन चुकी है.
ये भी पढ़े: बाहुबली 2 की 1000 करोड़ की कमाई पर रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड कहा कुछ सीख लेनी चाहिए
इसी बजह से बाहुबली शादी करना चाहते है बाहुबली 2 की सफलता के बाद अब प्रभास आराम से अपनी शादी करने के मूड में है जिसके लिए रोजाना बहुत सारे रिस्ते आते है प्रभास के लिए किन्तु बाहुबली उन्हें मना कर देते है क्योकि प्रभास किसी और से शादी करना चाहते है.
बाहुबली किसी और से नहीं बल्कि बॉलीवुड की अदाकारा के दीवाने है और शायद उन्ही से शादी भी करना चाहते है प्रभास को लगभग 6000 से ज्यादा लड़कियों के रिश्ते आ चुके है शादी के लिए किन्तु प्रभास ने सबको रिजेक्ट कर दिया क्योकि बाहुबली के दिल पर तो कोई और ही राज कर रही है प्रभास का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर अटका है.
ये भी पढ़े: बाहुबली से लेकर कटप्पा की सैलेरी जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बाहुबली के दिल पर तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर आ चूका है शायद कही प्रभास उनके साथ ही तो नहीं शादी रचाएंगे ‘बाहुबली 2’ में किरादार और एक्टिंग से लाखों लड़कियों की पसंद बन चुके प्रभास को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बहुत पसंद हैं.