लाइव: यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम दोषी करार, समर्थको ने पंजाब के मालोट में पेट्रोल पंप में आग लगाई

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह पर आज पंचकूला की एक अदालत यौन शोषण के मामले में अपना फैसला सुना दिया है जिसमे राम रहीम को दोषी करार दिया गया हैं आने वाली 28 अगस्त 2017 को कोर्ट बाबा राम रहीम को सजा सुनाएगी. सन 2002 में एक लड़की ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को चिट्ठी भेजकर डेरा सच्चा सौदा की यौन शोषण करने की गतिविधि से अवगत कराया था. हालांकि उस चिट्ठी में लड़की ने अपना नाम और पता नहीं लिखा था, 15 साल बाद शुक्रवार को पंचकूला की अदालत इस मामले में अपना फैसला सुना दिया.
Ram Raheem[Updated : 4:18]
न्यूज 18 इंडियाकी रिपोर्ट के मुताबिक, पंचकूला हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया. गुस्साये लोगो ने 100 से ज्यादा गाड़ियों में भी आग लगा दी. पंचकूला में हालत काबू से बाहर होते जा रहे हैं.

[Updated : 3:51]
राम रहीम को योन शोषण मामले में दोषी करार पाया गया और उनको स्पेशल जेल के लिए रोहतक लेकर जाया जा रहा है. बाबा राम रहीम को कम से कम सात साल की सजा हो सकती हैं. इस फैसले से बाबा राम रहीम के समर्थको में काफी गुस्सा भर चूका हैं और उनका गुस्सा शिमला हाईवे पर गाड़ियों को तोड़कर निकला.

यह तक कि गुस्साए समर्थको ने मीडिया कि वैन को भी नहीं छोड़ा, कुछ चैनलों की ओबी वैन तोड़ी डाली. समर्थको ने पंजाब के मालोट में पेट्रोल पंप में आग लगाई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल व अन्य फोर्स ने आंसू गोलों का इस्तेमाल भी किया

[Updated : 3:05]
यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार ठहराया. आने वाली 28 अगस्त 2017 कोर्ट अपना फैसला सुना देगी जिसमे तय होंगे राम रहीम की सजा. अब बाबा राम रहीम सिंह को सीधा जेल भी ले जाया जा सकता हैं.

[Updated : 2:56]
जज ने राम रहीम मामले में फैसला पढ़ने से पहले सभी को कोर्ट रूम से बाहर निकलवा दिया केवल आरोपी, वकील और जज को मिलाकर कुल 7 लोग कोर्ट में मौजूद हैं. अब जज ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया हैं. कुछ ही देर में निर्णय सामने होगा

[Updated : 2:31]
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, कोर्ट का जो भी फैसला हो हम उसे स्वीकार करेंगे और लागू भी कराएँगे और सभी प्रकार के हालत के निपटने को तैयार हैं.

[Updated : 2:26]
हरियाणा के सिरसा में राम रहीम सिंह के खिलाफ बलात्कार के मामले में फैसले से पहले डेरा के अनुयायियों का एक दृश्य

[Updated 2:20]
अगर बाबा राम रहीम को बरी किया तो केस को किसी दूसरे राज्य में स्थानांतरित कर दिया जाये – उत्सव बैंस (पीड़िताओं के वकील)

पिछले 2 दिन से हरियाणा और पंजाब में स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है दोनों ही राज्य की पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम में लगी है क्योंकि अध्यात्मिक गुरू बाबा गुरमीत राम रहीम के फॉलोवर की संख्या 5 से 7 करोड़ के आसपास है जो पुलिस को उन्हें कोर्ट में पेश करने का विरोध कर रहे हैं. कुछ अनुयाई तो सड़कों पर लेट कर रास्ता जाम करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि बाबा राम रहीम को पुलिस कोर्ट में पेशी ना कर पाए.

हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम हुए हैं गृहमंत्री राजनाथ ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से बात करके सुरक्षा का जायजा लिया हालांकि राम रहीम की कोर्ट में पेशी के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है. क्योंकि रास्ते में बाबा राम रहीम के अनुयाई ने रास्ता जाम कर रखा है और कहीं से भी जाने का कोई रास्ता नहीं है तो इसीलिए हवाई रास्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार खबर मिली है अभी-अभी सुरक्षाकर्मी और पुलिस राम रहीम को पंचकूला कोर्ट में लेकर आ चुकी है फैसला 2:30 बजे सुनाया जाएगा.

हालांकि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपने फॉलोवर से शांत रहने की अपील भी की है और कहा जो भी फैसला होगा उससे मानना चाहिए, किंतु उसके बाद भी भक्तजनों में इतना गुस्सा है कि वह रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.