अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता करने वाले माननीय सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय जी इंदौर से राष्ट्रीय सहारा समय पर डिबेट के बाद कड़कड़ाती ठंड में रेन बसेरो के दौरे पर पहुंचे सबसे पहले वे घासमंडी चौराहे स्थित रेन बसेरे में पहुंचे एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया अलाव की व्यवस्था न होने पर सांसद जी ने अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।देवास गेट बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा के दौरे के दौरान सांसद जी ने छत का जीर्णशीर्ण हिस्सा देखा जिस पर सांसद जी ने निर्देश दिए कि इस हिस्से के मरम्मत होने के पूर्व तक इसके नीचे कोई पलँग न लगाया जाए न ही यहां किसी को सोने दिया जाए। जिला अस्पताल के बाहर सो रहे जनमानस से सांसद जी मिले और उनसे आग्रह किया कि मौसम बहुत सर्द है आप रेन बसेरो में ही विश्राम करें।
[ये भी पढ़ें: उज्जैन के तोफखाना क्षेत्र में शौर्य यात्रा पर मुस्लिम समुदाय ने की पथरबाजी]
सांसद जी इसके बाद फाजलपुरा स्थित रेन बसेरे में पहुंचे एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सफाई व्यवस्थाओं पर सांसद जी ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान पूरे निरीक्षण के समय सांसद प्रतिनिधि अनिल जी धर्मे मौजूद थे। सर्द मौसम में PhirBhi मीडिया हाउस के जागरूक पत्रकार सांसद जी के निरीक्षण को कवर करने पहुंचे इस पर सांसद जी ने उन्हें धन्यवाद देकर उनका आभार माना।
[स्रोत- जीवन सिंह वाघेला]