मंगलवार को दुनिया की स्मार्टफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने आईफ़ोन 8 लांच कर दिया है. मंगलवार को आईफ़ोन लॉन्च की 10वीं सालगिरह थी इस मौके पर एप्पल कंपनी ने बाजार में आईफ़ोन सीरीज का एक और मोबाइल लांच कर दिया है जिसमें यूजर को आईफ़ोन 8 और आईफ़ोन 8 प्लस शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा.
क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में आईफ़ोन 8 की लॉन्चिंग की गई इस फोन में सबसे खास फीचर है यह वायरलेस चार्जर से चार्ज होगा यानी कि अब आपको अपने मोबाइल चार्जर का प्लग फोन के अंदर लगाने की जरूरत नहीं है दूर से ही आपका मोबाइल चार्ज हो जाएगा. यानी पहली बार किसी फ़ोन में इन बिल्ट वायरलेस चार्जिंग सिस्टम है.
[ये भी पढ़ें: कीमती स्मार्टफोन को बारिश से बचाने के तरीके]
आइए जानते हैं और क्या-क्या फीचर है आईफ़ोन 8 और आईफ़ोन 8 प्लस में-
1- बिना तार के चार्जर से चार्ज होगा एप्पल आईफ़ोन 8 व आईफ़ोन 8 प्लस.
2- आईफ़ोन 8 के अंदर सबसे ड्यूरेबल ग्लास है और वाटर, डस्ट रजिस्टेंस की खूबियों से लैस है.
3- इसमें 3D टच और ट्रू टोन डिस्प्ले है.
4- 83% ज्यादा लाइट और ज्यादा पावर एफिशंसी के साथ नया 12MP सेंसर ज्यादा और ज्यादा फास्ट है.
[ये भी पढ़ें: एक अनोखी ट्रिक जो फ़ोन को हैंग होने से बचाएगी और स्पीड बढ़ाएगी 3 गुना]
अगर आईफ़ोन 8 और आईफ़ोन 8 प्लस की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में आईफ़ोन 8 प्लस की कीमत $799 होगी, यानी 51163 रुपए से शुरू होगी, जबकि आईफ़ोन 8 की कीमत $699 होगी लगभग 44708 रुपए से शुरू होगी. आईफ़ोन 8, 64जीबी और 256जीबी मॉडल में आएगा.
एप्पल के ये दोनों फोन बाजार में 22 सितंबर 2017 से उपलब्ध हो सकेंगे…














































