राजगढ़ (सादुलपुर) तहशील के हमीरवास थाना के थानाधिकारी को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। आज हमीरवास थाना अधिकारी को दो कुख्यात अपराधी हाथ लगे है। और इन दोनों कुख्यात अपराधियो में से एक अपराधी इनामी भी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन में राजगढ़ में हुई घटनाओ को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत थानाधिकारी इंद्र कुमार मय पुलिस दल के नाकाबंदी पर थे।
31 मार्च को सुबह नाकाबंदी के दौरान भैंसली में एक बिना नंबर की थार गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे रोक कर पूछताछ करने पर उक्त गाड़ी में हमीरवास थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव के संदीप यादव तथा उसका साथी अभिषेक उर्फ टोनी राजपूत मय हथियारों के कहीं जा रहे थे।
तलाशी के दौरान संदीप के पास एक रिवाल्वर तथा 15 कारतूस जिंदा बरामद हुए, जबकि टोनी के पास बारह बोर की बंदूक तथा दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने इन दोनों हिरासत में लेते हुए गाड़ी को भी जब्त कर लिया। आरंभिक जानकारी के बाद पता लगा कि संदीप तथा अभिषेक और समय दोनों ही हार्डकोर अपराधी है।
संदीप के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक धाराओं के 9 मुकदमें दर्ज हैं। इसी प्रकार संदीप के खिलाफ भी 10 मुकदमे चल रहे हैं तथा इसके खिलाफ इस पर 5000 का इनाम भी घोषित बताया गया है। हमीरबास पुलिस की यह कार्यवाही वास्तव में उल्लेखनीय है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]