अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हंगामे को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा तैनात करते हुए पीएसी बल को बुलाया गया है. इतना ही नहीं इस शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने बाबा-ए-सैयद के गेट चारों तरफ से बंद कर दिए हैं और सुरक्षा को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम की चिट्ठी से उठे विवाद के बाद बुधवार 2 मई को अलीगढ़ में जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए तो वहीं पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबरें सामने आई है. यह विवाद केवल मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर माना जा रहा है.
Aligarh: 28 Aligarh Muslim University(AMU) students & 13 cops injured in clash which ensued when students were marching to police station after Hindu groups protested outside University campus y'day. Students allege they were targeted by police, demand ban on Hindu groups (02.05) pic.twitter.com/4wVoAyruRW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2018
नहीं हटाई जिन्ना की तस्वीर तो होगा देश भर में आंदोलन
कई संगठनों ने अल्टीमेट दिया है कि अगर 24 घंटे में एएमयू से जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई गई तो वह पूरे देश में आंदोलन करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि विवाद के चलते पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद अंसारी अपने कार्यक्रम को टाल चुके हैं.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की कार्रवाई की मांग
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने घायल छात्रों के साथ गहरी सहानुभूति जताते हुए जिला प्रशासन से हिंदू संगठनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. इतना ही नहीं टीचर्स का कहना है कि इस घटना की संपूर्ण जांच होकर आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए एएमयू ने हिंदू संगठनों पर विश्वविद्यालय सीमा के उल्लंघन के आपत्तिजनक आरोप लगाए हैं और आपत्तिजनक नारे लगाने की कड़ी निंदा भी की है.