एएमयू विवाद : अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर बिगड़े हालात, पीएसी तैनात

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हंगामे को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा तैनात करते हुए पीएसी बल को बुलाया गया है. इतना ही नहीं इस शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने बाबा-ए-सैयद के गेट चारों तरफ से बंद कर दिए हैं और सुरक्षा को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है. AMU Vivad

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम की चिट्ठी से उठे विवाद के बाद बुधवार 2 मई को अलीगढ़ में जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए तो वहीं पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबरें सामने आई है. यह विवाद केवल मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर माना जा रहा है.

नहीं हटाई जिन्ना की तस्वीर तो होगा देश भर में आंदोलन

कई संगठनों ने अल्टीमेट दिया है कि अगर 24 घंटे में एएमयू से जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई गई तो वह पूरे देश में आंदोलन करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि विवाद के चलते पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद अंसारी अपने कार्यक्रम को टाल चुके हैं.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की कार्रवाई की मांग

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने घायल छात्रों के साथ गहरी सहानुभूति जताते हुए जिला प्रशासन से हिंदू संगठनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. इतना ही नहीं टीचर्स का कहना है कि इस घटना की संपूर्ण जांच होकर आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए एएमयू ने हिंदू संगठनों पर विश्वविद्यालय सीमा के उल्लंघन के आपत्तिजनक आरोप लगाए हैं और आपत्तिजनक नारे लगाने की कड़ी निंदा भी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.