महिला पुलिस के लिए अक्षय कुमार और तापसी पन्नू ने रखीं फिल्म ‘नाम शबाना’ की पहली स्क्रीनिंग

Akshay Kumar and Tapi Pannu for the women's police, the first screening of the movie 'Naam Shabana'

तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को सिनेमाघरों में लगने के लिए तैयार है. इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले इस फिल्म के थ्रिलर की स्पेशल स्क्रीनिंग को दिल्ली में आयोजित किया गया था, और निर्माताओं ने पहले ही 100 से भी अधिक महिला पुलिस को आमंत्रित करके इस स्क्रीनिंग और भी स्पेशल बना दिया था. जी हाँ, नाम शबाना की पहली स्क्रीनिंग को दिल्ली में 100 से ज्यादा महिला पुलिस ने देखा. फिल्म ‘नाम शबाना’ में कैमयो की भूमिका निभा रहें अक्षय कुमार भी स्क्रीनिंग में मौजूद थे.

साल 2012 में आई फिल्म ‘बेबी’ में तापसी ने अक्षय के साथ एक कॉप्स की भूमिका निभाई थी. फिल्म ‘नाम शबाना’ बेबी का प्रीक्वल है. इस मूवी में यह बताया जाएगा की कैसे शबाना यानि तापसी पन्नू इस कवर टीम का हिस्सा बनती हैं. इस फिल्म के मेकर्स ने महिला पुलिस द्वारा दिखाया कड़ी मेहनत का जश्न मनाने के दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया. जब अक्षय कुमार इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुचे तो उन सभी महिलायों के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी. यह अक्षय अपने करयिर के तीन दशकों में सबसे बेहतरीन पल रहा होगा. महिलाओं ने अपनी वर्दी में इस फिल्म ‘नाम शबाना’ को देखने का आनंद उठाया. उन महिलाओं का कहना है कि फिल्म ‘नाम शबाना’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमल जरुर दिखाएगी.

इस मौके पर तापसी ने नीले रंग की बालियों के साथ टॉप पहना हुआ था और उनका हेअरस्टाइल भी काफी अच्छा लग रहा था. अक्षय और मनोज बाजपेयी जो की इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में निभाते हुए नजर आएँगे. अक्षय और मनोज बाजपेयी दोनों ही कैसुअल लुक में नजर आए. अक्षय, मनोज और टापसी सोमवार की सुबह महिलाओं के लिए गार्गी कॉलेज भी गए. अक्षय ने महिलाओं की आत्मरक्षा के महत्व के बारे में बात की उन्होंने कहा कि “हमारे देश में, मुझे विश्वास है, लड़कियों के मार्शल आर्ट या अपनी आत्मरक्षा कैसे की जाए उन्हें सिखने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. क्योंकि मुझे लगता है कि उन्हें कहीं भी जाने की आज़ादी मिले वो कही भी बिना किसी डर के कही भी आ जा सकें. लेकिन हमारे देश में रहने वालों कुछ गंदे लोगों की वजह से उन्हें मार्शल आर्ट और अपनी आत्मरक्षा कैसे की जाये सिखने पर मजबूर कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.