आज के समय में आधुनिक तकनीक ने सभी को इस प्रकार जोड़ रखा हैं कि अगर आप सजग हैं तो अपराध को रोकने के लिए आपका मोबाइल ही काफी हैं जिसका नाराज कल रंभापुर तहसील क्षेत्र में देखने को मिला. 20 नवम्बर को अकोट तहसील के रंभापुर में अकोट ग्रामिण पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर 6 आरोपी को पकड़ा तथा 26 हजार रूपये से ज्यादा का माल भी जब्त कर लिया.पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पोपाल गीते के खेत में जुआ खेले जाने की जानकारी पर पुलिस निरीक्षक मिलींद बहाकार के मार्गदर्शन हेंका सुनिल फोकमारे पकां, राजेश कोहरे, विकास गोलाकार, रामेश्वर भगत ने छापा मारा और अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया था आरोपियों से 26 हजार से ज्यादा का माल भी बरामद किया गया.
छापे में पकड़े गए माल में 1 हजार 50 रूपये की नकदी था 25 हजार रूपये कीमत की मोटर साईकिल भी शामिल हैं. पकड़े गए 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया. अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने काफी सजगता के साथ 6 जुआरियो को गिरफ्तार कर लिया और बढ़ते अपराध पर सिकंजा कसा.
[स्रोत- शब्बीर खान]