अकोट नगर परिषद के रिकॉर्ड जलाने के उद्देश्य से आग लगा दी गई थी इस मामले में गुरुवार के दिन अकोट शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोट नगर परिषद के पुराने महत्वपूर्ण रिकॉर्ड पुराने सभागृह में रखे हुए थे
इसमे प्रमुखता से निर्माण विभाग के अदा कर किए गए बील तथा शहरी विकास के दस्तावेज भी थे 6 मार्च की रात 11:30 बजे आग के कारण रिकॉर्ड जल गए इस बीच मुख्य अधिकारी गीता ठाकरे ने अकोट शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पालिका के अभिलेख कार्यालय में आग लगाकर 10 हजार रुपए का नुकसान किया
जिसमें दस्तावेज जलकर राख हुए इस शिकायत पर आज पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है बता दें कि इस आग को लेकर नप गलियारे में तर्क – वितर्क लगाए जा रहे हैं इस वक्त शहर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है मामले की जांच पुलिस निरीक्षक गजानन शेळके के मार्गदर्शन में की जा रही है पुलिस के सामने आरोपी को ढूंढने की चुनौती है
[स्रोत- शब्बीर खान]