अकोला में कुली बैठे धरने पर यात्रियों को धोना पड़ा सामान

कुलियों ने ग्रुप डी में शामिल करने की मांग को लेकर अकोला के रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्श किया इस दौरान कामकाज भी ठप रखा रेलवे स्तानक के सभी प्लेटफार्म कुल्लू से महरूम अखिल भारतीय रेलवे मजदूर संगठन के नेतृत्व में बुधवार 28 फरवरी को स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने टिकट घर के पास लगे स्कैन मशीन रूम परिसर में एक दिवसीय धरना आंदोलन किया संगठन की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2008 में केंद्र सरकार ने देश के कुलियों को गैंगमैन ट्रैकमैन का दर्जा दिया था लेकिन आज तक दर्जा नहीं मिल सका इस तर्ज पर वर्तमान में कुलियों को दर्जा देकर गैंगमैन बनाकर चतुर्थी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग बुलंद की कुलियो ने कहा कि इन की आमदनी दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है.

अकोला में कुली बैठे धरने पर यात्रियों को धोना पड़ा सामान

इससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है रेलवे में आधुनिकता आने से स्टेशनों पर लगाए जा रहे लिस्ट एक्सीलेटर रो की वजह से यात्री को अपना सामान ले जाती जाएंगे जिससे उनका काम बहुत कम हो जाएगा साथ ही ट्रॉली बैग की वजह से कुलियों की जरूरतें प्रतिदिन कम भी होती जा रही है कुलियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे उसी के साथ कहा गया है कि सभी लाइसेंसधारी कुलियों को ग्रुप D में शामिल करें 2008 में अपात्र 50 वर्ष से अधिक उम्र के कुलियों को उनके परिजनों में से 2008 में जो मेडिकल अनफिट हुए.

उनको रेलवे चपरासी माली आदि बनाया जाए कुलियों को रेलवे कर्मचारियों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं इस मौके पर महमूद खान निखिल धुमाल जनार्दन मंडाले विशाल तायडे मोहम्मद अशफाक निलेश दुबे दत्ता लांडे गणेश पानी प्रशांत धुमाल गजानन शिंदे स्वप्निल मडावी शेषराव गायकवाड लियाकत अली सुनु मेवाले नागेश शेंडे आनंता शेंडे अंबादास माकेड संदीप माकेट मधुकर गायकवाड मतीन खान अयूब शाह शेख समीर आनंद आदी उपस्थित थे.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.