दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से राजस्थान के अजमेर में होने वाले उर्स के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है जिस कारण यात्रियों को काफी हद तक सफर में आराम हो सकता है अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने भी तैयारी की है.
हैदराबाद (काचीगुड़ा) से अकोला होते हुए यह ट्रेन अजमेर शरीफ तक चलाई जाएंगी 07129 क्रमांक की कांचीगुडा (हैदराबाद) से 20 मार्च को 23:30 बजे निकलेगी यह ट्रेन मल्काजगिरी 23:50 मेडचल 00:20 कामारेड्डी 1:25 बजे निजामाबाद 2:15 धर्माबाद 3:20 बजे मुदखेड 4:40 बजे हुजूर साहेब नांदेड़ 5:18 बजे पूर्णा 05:57 बजे बसमत 06:59 बजे हिंगोली 08:10 बजे वाशिम 09:35 से होते हुंए अकोला रेलवे स्थानक पर 11:30 बजे पहुंचेगी 5 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 11:35 बजे अकोला से रवाना होगी जो मलकापुर 12:55 बजे, बुरहानपुर 15:03 बजे, खंडवा 16:55 बजे, इटारसी 19:10 बजे, भोपाल 20:50 बजे, बौरागड 21:10 बजे, सिहोर 21:25 बजे, मस्की 23:08 बजे, उज्जैन 00:40, नागडा 21:50 बजे, रतलाम 02:40 बजे, मांदसुर 04:10 बजे, नीमच 05:00 बजे चित्तौडगढ 06:05 बजे, भिलवाडा 07:25 बजे, से होते हुंए अजमेर शरिफ 10:30 बजे से होकर मदार जंक्शन पर 11:00 बजे पहुंचेगी.
वापसी में यह उर्स स्पेशल ट्रेन मदार जंक्शन से 26 मार्च को 16:55 बजे रवाना होगी जो अजमेर 17:10 बजे, भिलवाडा 19:18 बजे, चित्तोड़गढ़ 20:55 बजे, नीमच 21:55 बजे, मंदुसर 22:40 बजे, उज्जैन 2:30 बजे, भोपाल 6:10 बजे, इटारसी 8:10 बजे, खंडवा 11:40 बजे, मलकापुर 13:58 बजे से होते अकोला रेल्वे स्थानक पर 15:20 बजे पहुंचेंगे अकोला से 15:25 बजे निकलने के बाद लिए ट्रेन वाशिम 16:35 बजे, हिंगोली 17:15 बजे, पूर्णा 18:50 बजे, हुजूर साहेब नांदेड़ 20:40 बजे 3:00 बजे पहुंचेगी इस ट्रेन में 2 स्लीपर कोच, 15 जनरल सेकंड क्लास व 2 सेकंड क्लास लगेज कम ब्रेक वैन यान लगाए गए हैं कुल मिलाकर यह ट्रेन 15 यानों की रहेंगी यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही उर्स स्पेशल ट्रेन का लाभ उठाने का आह्वान दमरे विभाग की ओर से किया गया है.
[स्रोत- शब्बीर खान]