जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है आज बारिश के साथ आंधी और
तूफान आने की संभावना है सुबह से ही मौसम के मिजाज में बदलाव शुरू हो गया था प्रशासन ने लोगों
को सावधानी बरतने के लिए सुझाव दिए हैं सावधान रहने की सलाह दी है जिले भर की जनता अभी
बीते 11 अप्रैल और 4 मई को तूफान से हुई बर्बादी का दर्द भुला नहीं पाए यह तूफान के बाद की तबाही
का मंजर याद करते ही लोगों की आंखों में नमी हो जाती है।
एक नहीं दो नहीं बल्कि 50 से अधिक लोगों की जान गई थी कोई मकान में तो कोई पेड़ के नीचे
दब गया था सैकड़ों की संख्या में पशुओं की भी मौत हो गई थी विद्युत फूल और पेड़ भी टूट गए थे
इसके कारण ग्रामीण अंचलों में अभी भी बिजली पानी की व्यवस्था पटरी पर पूरी तरह से नहीं लौट पाई
है इन हादसों से प्रशासन ने सबक लिया है और मौसम को लेकर अलर्ट जारी करके लोगों को अधिक से
अधिक जानकारी दी जा रही है।
प्रशासन द्वारा सुझाव भी दिए गए हैं इनमें तूफान के समय वाहन चलाएं बालों को किसी सुरक्षित
स्थान पर ही खड़ा करें मकान की हालत अच्छी हो तो बाहर ना निकले जर्जर मकानों से बाहर निकल
कर किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं विद्युत उपकरणों से दूर रहें कोई अप्रिय घटना घटित होने पर पुलिस
प्रशासन को सूचना दें सतर्क रहें और कोई हादसा होने पर आगे बढ़ कर मदद करें।