क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जिस देश की क्रिकेट टीम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैन ना हो. जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी और भारतीय टीम की पहचान बनाने के लिए जो मेहनत की है उसकी कोई कीमत नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और महान बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और टीम में उनकी बहुत अहमियत बताई.
एडम गिलक्रिस्ट पहले से ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के फैन रहे हैं वह हमेशा से ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते रहते हैं. किन्तु इस बार उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. दरअसल में एडम गिलक्रिस्ट एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए थे जहां उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कई अहम बातें बताई, उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की बहुत अहमियत है.
[ये भी पढ़ें: 7 रिकॉर्ड जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में बनाए]
गिलक्रिस्ट ने बताया महेंद्र सिंह धोनी का टीम में होना ही पूरी टीम को उत्साह से भरता है उनकी इस काबिलियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जब-जब टीम को उनकी बल्लेबाजी की जरूरत होती है तब-तब उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को मैच जिताए हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने कहा मुझे लगता है कि जब धोनी भारतीय टीम से सन्यास लेकर जाएंगे तो उनकी टीम को बहुत ज्यादा कमी खलेगी जैसे पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड के बाद टीम को खली थी.
[ये भी पढ़ें: जानिए कब और कहाँ और कितनी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टंप आउट हुए MS धोनी]
एडम गिलक्रिस्ट ने यह भी बताया कि मुझे उनके पिछले 1 साल के प्रदर्शन के बारे में बहुत ज्यादा नहीं पता है किन्तु मुझे यह लगता है कि धोनी टीम में नंबर 3 से लेकर नंबर 7 तक कहीं भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और उन्होंने समय-समय पर ऐसा किया भी है यदि उन्हें टीम के अंदर कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो उस जिम्मेदारी को वह बहुत अच्छे से निभाते हैं और अपनी टीम को निराश भी नहीं करते.
जब एडम गिलक्रिस्ट से पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी 2019 का वर्ल्ड कप खेलेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है कि धोनी 2019 के वर्ल्ड कप के लिए एकदम फिट खिलाड़ी हैं किन्तु यह तो धोनी ही जानते हैं कि उन्हें 2019 के वर्ल्ड कप में खेलना है या नहीं.