अकोट तहसिल के अंबोडा खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मार कार्रवाई के लिए पहुची पुलिस पर जुआरियो ने पथराव किया । इस पथराव में पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए है जब कि पुलिस के वाहन को भी नुकसान पहुचा हैं ।
मामले में पुलिस ने 15 से 20 आरोपियो के खिलाफ विविध धाराओ के खिलाफ अपराध दर्ज किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोट ग्रामिण पुलिस को जानकारी मिली कि आंबोडा खेत शिवार में जुआ खेल जा रहा हैं ।
इसी जानकारी के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक शहाजी रुपनर ने पुलिस कर्मचारीयो को साथ लेकर छापा मारने के लिए परिसर में पहुचे थें जिस कि भनक लगतें हि जुआरीयो ने पुलिस कर्मियो के वाहन पर पथराव किया और वहि मौके का फायदा उठाकर जुआरी वहा से फरार हो गए ।
इस पथराव में पुलिस उपनिरीक्षक रुपनर को चोट आई । वही वाहन का भी नुकसान हुआ घटना कि जानकारी मिलते हि पुलिस निरीक्षक मिलींद बहाकार, डिबी दल मौके पर पहुचा । इस मामले में आरोपी बालु मोतीराम बोखडेसमेत 15 से 20 आरोपियो के खिलाफ अकोट ग्रामिण पुलिस ने विविध धाराओ के तहत अपराध दर्ज किया ।
[स्रोत- शब्बीर खान]