अकोला शहर स्थानीय अकोट फैल पुलिस स्थान अंतर्गत आने वाले पुर पीडित कॉलोनी में चल रहे जुआ अड्डे पर विशेष दल ने छापा मारते हुए 5 आरोपीयो को गिरफ्तार किया. आरोपीयो के पास से17 हजार रुपये नगद 5 मोबाईल व जुआ खेलने कि सामग्री जब्त की गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकोट फैल पुलिस स्थानक के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुर पीडित कॉलोनी में मिया भाई का वरली मटका अवैध रुप से चल रहा है ऐसी सूचना विशेष दल के सहायक निरीक्षक हर्षराज अलासपुरे को मिली थी.
इसी सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में हर्षराज अलासपुरे ने अपने दल के साथ उक्त जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान राजेश सुखदेव सदांशिव, बंडु विठ्ठल काले, राजकुमार मोती बमन, अन्सार खान काले खान, गजानन गवई इन 5 पाच लोगो को जुआ खेलते पकडा गया है.
इस कार्रवाई में इन पांच आरोपियों के पास से 17 हजार नगद रुपये व 20 हजार रुपये के कीमती मोबाइल व जुआ खेलने कि सामाग्री जप्त की गई. आगे की जांच अकोला में स्थित अकोट फैल पुलिस कर रही है.
[स्रोत- शब्बीर खान]