तारानगर के उपखण्ड कार्यालय में बुचावास के ग्रामीण डेरा डाल कर बैठ गए। ग्रामीणों से बात करने के दौरान ग्रामीणों ने कार्यलय में डेरा डालने का कारण बताते हुए कहा कि हमारे गांव में पीने का पानी नही है। हम लोग, हमारे परिवार, हमारे पशु पीने के पानी की व्यवस्था न होने के कारण खारा पानी पीकर अपनी प्यास को शांत कर रहे है। हमने कितनी बार हमारी इस समस्या के बारे में सम्बंधित अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधियों को अवगत करवा दिया पर हमारी कोई सुनने वाला नही है। आखिर कर हम लोगो ने परेशान होकर ये निर्यण लीया की जब तक हमारी समस्या नही
सुलझाई जायेगी तब तक हम यही बैठे रहेंगे।
समस्या का कारण :-
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को इस समस्या का कारण बताते हुए कहा है कि तारानगर से हमारे गांव जाने वाली जलदाय विभाग की मुख्य पाइप लाइन को पूरे गांव में जलापूर्ति करती है, उसमे बुचावास गांव से पहले ही लोगो ने अवैध रूप से कनेक्शन ले लिए है, जिसके चलते हमारे गांव में पानी की समस्या उतपन्न हो गई है।
उपखंड अधिकारी ने दिए कनेक्शन हटाने के निर्देश :-
पीने के पानी जैसी गम्भीर समस्या को देखते हुए उपखंड अधिकारी श्रीमान इंद्राज काजला ने सहायक अभियंता प्रकाश चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अवैध कनेक्शन है। उनको आप काट दे और जो भी बुचावास के पीने के पानी की समस्या के कारण है, उनका समाधान करते हुए उचित कार्यवाही करे। उपखंड अधिकारी से निर्देश मिलने के बाद सहायक अभियंता प्रकाश चौधरी ने 3 दिन का समय माँगा एवम 3 दिन के अंदर प्रभावी कारवाही का विश्वश दिलाया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]