Video: चूरू शहर में स्वच्छता प्रतियोगिता तक ही सीमित रही स्वच्छता

बीते दिनों चूरू शहर के सभी वार्डो में स्वच्छता प्रतियोगिता करवाई गई थी तथा उस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले वार्डो के पार्षदो को सम्मानित भी किया गया था। कुछ दिन पहले चूरू नगर परिषद ने चूरू शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक गूगल Playstore में एक App भी लांच की थी, जिसके बाद दावा किया गया था कि चूरू में इस app के जरिये कचरे पर नज़र रखी जायेगी।Gandagi in churuApp द्वारा मिली जानकारी के आधार पर गंदगी को वहा से हटाया जाएगा। परंतु आज हम एक ऐसी जगह की खबर लेकर आये है, जो इन तमाम दावों को झूठा साबित कर देगी। इस खबर को पढ़ने के बाद तय हर कोई कर सकता है कि स्वच्छता प्रतियोगिता एवम स्वच्छ्ता सर्वे तक ही स्वच्छ्ता पर ध्यान रखा गया उसके बाद सब लोग स्वच्छ्ता को भूल गए।




ये खबर है, चूरू के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के सहायक अभियंता के कार्यलय के प्रवेश द्वार के आगे की। जिसके प्रवेश द्वार के पास पड़ा कचरा गवाही दे रहा है, अस्वच्छता की। शहर के एक मुख्य सरकारी विभाग के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने इस प्रकार बिखरे पड़े कूड़े-कचरे को देख कर यही लगता है, कि चूरू की अन्य जगहों पर भी सफाई मिलना मुश्किल है।

[ये भी पढ़ें: तारानगर के पांच गाँवो का पीने के पानी को लेकर सघर्ष]

प्रशासन और शासन के द्वारा स्वच्छ्ता को लेकर किये तमाम दावे कितने सच्चे है। साथ ही इस बात की पोल खोल रहे है, कि स्वच्छता प्रतियोगिता के बाद शहर में स्वच्छता प्रतियोगिता पर कितना ध्यान दिया जा रहा है। ज्ञात रहे कि चूरू शहर में हुई स्वच्छ्ता प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले वार्डो के पार्षदो को सासद राहुल कस्वा एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ द्वारा सम्मानित किया गया था।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.