तकनीकी क्रांति की बदौलत आज लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन मौजूद है। चाहे कोई किसी भी आय स्तर का व्यक्ति है उसके हाथ में आप किसी न किसी कंपनी का स्मार्ट फोन देख सकते हैं। स्मार्ट फोन के बढ़ते हुए उपभोक्ताओं की तूफानी गति से बढ़ती मांग को पूरा करने में टेलिकॉम कंपनियाँ भी पीछे नहीं हट रही हैं। उनकी ओर से भी लोगों को लुभाने के लिए नए से नए फीचर वाले हैंडसेट बना रहीं हैं।मोबाइल कंपनियों की बढ़ती हुई प्रतियोगिता ने स्मार्ट फोन के प्रयोगकर्ताओं को एक ओर तो फोन में 6 जीबी की रैम दी जा रही है वहीं दूसरी ओर फोन की बैटरी भी 5000 एमएएच तक की कैपिसिटी के साथ आ रही है। इससे लोगों को फोन को बार-बार चार्ज करने की मुश्किल से भी छुटकारा मिल रहा है। लेकिन इसके बावजूद एक और समस्या है जिससे लगभग प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर को दो-चार होना पड़ता है। यह समस्या है फोन का बार-बार हैंग होना। आइये जानते हैं की आपका स्मार्ट फोन बार-बार हैंग क्यों होता है:
स्मार्ट फोन क्यों हैंग होता है :
आपको कैसा लगता है जब आपके फोन पर, आपको कोई फोन कर रहा है और आप उसकी कॉल को रिसिव नहीं कर पा रहे हों। या फिर आपकी बात पूरी होने के बाद भी आप कॉल को एंड नहीं कर पा रहे हों। जब जल्दी का समय हो और इस प्रकार आपका फोन हैंग कर जाए तो सबसे पहले आपके दिमाग में यही सवाल आता होगा की क्या वजह है जो आपका फोन बार-बार हैंग कर रहा है। वैसे तो फोन हैंग होने के अनेक कारण होते हैं। लेकिन फिर भी कुछ सामान्य कारण ऐसे हैं जो किसी के बस में नहीं होते हैं। इनकी जानकारी आपको होनी चाहिए। यह कारण हैं, फोन की स्पीड कम होना, फोन की मेमोरी का फुल हो जाना या फिर किसी वायरस का फोन पर अटैक करना । आप चाहें तो इन कारणों को दूर करके अपने फोन के हैंग होने की समस्या को दूर कर सकते हैं।
एक अनोखी ट्रिक :
आप अगर वो सब उपाय कर चुके हैं जिनसे आपका फोन हैंग होता है, उसके बाद भी यदि आपकी समस्या का पूरी तरह से हल नहीं हुआ है तो आप एक इस अनोखी ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रिक से न केवल आपका फोन हैंग होना बंद हो जाएगा बल्कि आपके फोन की स्पीड भी पहले के मुक़ाबले 3 गुना अधिक हो जाएगी। तो देखिये क्या है यह अनोखी ट्रिक:
1. अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर उसमें दिये गए About के ऑप्शन पर जाकर उसे खोल लें।
2. ऑप्शन में आपको Build Number नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस ऑप्शन पर 5 से 7 बार टैप करें।
3. इस प्रकार करने से आपके फोन पर Developer Option खुल जाएगा। अब आप इस ऑप्शन पर टैप करें।
4. डेवेलपर ऑप्शन पर टैप करने से आपके सामने फिर तीन ऑप्शन खुल जाएंगे। यह ओपशंस हैं: Window Transmition Scale, Animator Duration Scale और Stimulate Secondary Display।
5. अब आपको इन हर ऑप्शंस पर टैप करना है।
इसके बाद आपके फोन की मेमोरी काफी हद तक बढ़ जाएगी। इसका मुख्य कारण है की यह सभी ओपशंस एनीमेशन हैं और आपके फोन के डेटा का काफी अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही इनमें आपके फोन की रैम और मेमोरी का भी उपयोग जरूरत से अधिक इस्तेमाल होता है। इन ओप्श्न्स को टैप करके आप बंद कर चुके हैं और अब आपका फोन भी हैंग नहीं होगा।